- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूल बस में आतंक मचाने वाले 2...
स्कूल बस में आतंक मचाने वाले 2 नकाबपोश पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। धनवंतरी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल के पास बुधवार की दोपहर तिलवारा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस को रोककर आतंक मचाने वाले नकाबपोश आरोपियों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
ज्ञात हो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में कार्यरत स्नेह नगर निवासी अभय सोहेल ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत देकर बताया कि स्कूल छूटने के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0853 को रोककर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू अड़ाकर उनके व कंडक्टर के साथ मारपीट की थी। शिकायत पर धारा 341, 294, 323 एवं 506 34 के तहत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खँगाल कर हमलावरों की पहचान करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर िलया गया है। चौकी प्रभारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों की उम्र 15 वर्ष है, वहीं उनके फरार साथी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इसमें अभी मुख्य आरोपी फरार है, जिसके इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
Created On :   28 Sept 2023 11:04 PM IST