- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आउटसोर्स कर्मियों सहित विशिष्ट...
jabalpur News: आउटसोर्स कर्मियों सहित विशिष्ट कार्य निष्पादन के लिए एमपी ट्रांसको के 28 कार्मिक पुरस्कृत

Jabalpur News । मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) में विशिष्ट कार्य निष्पादन करने वाले चार आउटसोर्स कर्मी सहित 28 कार्मिकों को जबलपुर मुख्यालय स्थित कल्याण भवन में आयोजित समारोह में प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषित इन पुरस्कारों का वितरण आज किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान की गई।
ये हुये पुरस्कृत----
नवाचार श्रेणी में विकास कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य श्रेणी में एम. वाय. मंसूरी, कुशमिला मासोदकर, अदिती धुर्वे, नीलेश बास्त्री, प्रदीप कुमार गणेशे, अजीत कुमार नापित, थानेश्वर विश्वकर्मा, अनिल अग्रवाल, मुकेश जैन, शशि शेखर, अनिल कुमार द्विवेदी, अंजू नीखरे, चन्द्रिका प्रसाद चौधरी, गप्पू सिंह, प्रफुल्ल घाटोड, सब्बू पारगी, राहुल कुमार पटले और आनंद शुक्ला को पुरस्कृत किया गया।
खेल श्रेणी में श्रीमती सुरभि अग्निहोत्री को उनकी कार्यालयीन कार्यों के साथ अन्य खेल उपलब्धियों पर सम्मानित किया गया। पारिवारिक सदस्य श्रेणी में कार्यपालन अभियंता नितिन सोनी की पुत्री नैश्रृति सोनी, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अर्चना तिवारी एवं श्री हितेश तिवारी के पुत्र मास्टर अध्रित कुमार तिवारी को कम उम्र में प्रतिभा दिखाने तथा सहायक अभियंता राजेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती हेमावती सिंह को राष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धियों पर सम्मानित किया गया।
बाह्य एजेंसी श्रेणी में सचिन डावर को स्मार्ट कर्मी के रूप में, जबकि आउटसोर्स कर्मियों में अनिल बड़ोले, पाथो चक्रवर्ती, विशाल कुमार करण और सुनील चौधरी को विशिष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
भविष्य की चुनौतियों का सामना करने तैयार रहें कार्मिक: एम डी सुनील तिवारी---
प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें सम्मानित कर एमपी ट्रांसको गौरवान्वित है। इन पुरस्कृत कार्मिकों में वे भी शामिल हैं, जिन्होंने अत्यंत दुरूह और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में न्यूनतम समयसीमा के भीतर ट्रांसमिशन लाइनों के सुधार कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए। यही समर्पण और परिश्रम मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को देश की श्रेष्ठ पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटीज़ में अग्रणी बनाए हुए है।
Created On :   25 Aug 2025 6:56 PM IST