42.2 डिग्री तापमान के बीच 60.37 फीसदी शांतिपूर्ण मतदान

-10 वर्ष की न्यूनतम वोटिंग का रिकार्ड टूटा , मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह





डिजिटल डेस्क सतना। तकरीबन 42.2 डिग्री अधिकतम तापमान के बीच लोकसभा के लिए शुक्रवार को सतना-मैहर जिलों के 1950 मतदान केंद्रों में 60.37 प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इसी दौरान 61.35 फीसदी पुरुष और 59.29 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसी बीच श्ुाक्रवार चालू गर्मी मौसम के सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे मंदगति से हुई, 9 बजे तक महज 13.59 फीसदी वोट पड़े थे। इसके बाद तेजी आई सुबह 11 बजे तक 16.73 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। कड़ी धूप के कारण इसके बाद वोट रेट में तेजी से गिरावट आई दोपहर एक बजे तक महज 10.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद तीन बजे तक मतदान की रफ्तार 6.85 फीसदी रही। दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच रफ्तार बढ़ी और 12.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।





सबसे ज्यादा मैहर, सबसे कम चित्रकूट में वोटिंग :--




लोकसभा के लिए सबसे ज्यादा 63.26 प्रतिशत मतदान मैहर विधानसभा क्षेत्र में हुआ। इस मामले में चित्रकूट सबसे फिसड्डी रहा। इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 57.06 फीसदी वोट पड़े। मैहर में सर्वाधिक 64.27 प्रतिशत पुरुषों और सबसे ज्यादा 62.16 प्रतिशत महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

अमरपाटन में पुरुष तो चित्रकूट में महिलाएं पीछे :----

अमरपाटन विधान सभा क्षेत्र में पुरुषों ने मतदान में सबसे कम दिलचस्पी दिखाई। जबकि इस मामले में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं सबसे पीछे रहीं। अमरपाटन में कुल 57.41 प्रतिशत वोट पड़े। जहां महज 56.48 पुरुषों ने मतदान किया, वहीं चित्रकूट में सबसे कम 56.56 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले।

------------------------

वर्ष 2019 की तुलना में

10 प्रतिशत कम मतदान

--------------------------

लोकसभा के विगत वर्ष 2019 के चुनाव में 70.71 फीसदी मतदान हुआ था। तब 70.44 प्रतिशत पुरुष एवं 70.77 फीसदी महिलाओं ने हिस्सेदारी दर्ज कराई थी। मतदान में तब पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने 0.27 प्रतिशत ज्यादा वोट डाले थे। जबकि अबकि महज 60.37 प्रतिशत वोट पड़े। जो वर्ष 2019 की तुलना में 10.34 फीसदी कम है। इसी के साथ ही यहां लोकसभा में न्यूनतम मतदान का 10 वर्ष का रिकार्ड भी टूट गया। उल्लेखनीय है, वर्ष 2014 में सिर्फ 62.63 प्रतिशत मतदान हुआ था, तब 64.88 प्रतिशत पुरुष एवं 60.31 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था।

वर्ष 2019

(मतदान प्रतिशत में)

-------------

कुल मतदान : 70.71

पुरुष : 70.44

महिला : 70.77

******

+ सतना लोकसभा क्षेत्र

(विधानसभावार मतदान की स्थिति)

*******

+ मैहर

कुल मतदान: 63.26

पुरुष : 64.27

महिला: 62.16

(सबसे ज्यादा मतदान)

---------------------

+ चित्रकूट

कुल मतदान: 57.06

पुरुष : 57.49

महिला: 56.56

(सबसे कम मतदान)

-----------------

+ रैगांव (एससी)

कुल मतदान: 60.75

पुरुष : 62.93

महिला: 58.32

-----------------

+ सतना

कुल मतदान: 61.92

पुरुष : 64.04

महिला: 59.64

-----------------

+नागौद

कुल मतदान: 62.05

पुरुष : 62.96

महिला: 61.07

-----------------

+ अमरपाटन

कुल मतदान: 57.41

पुरुष : 56.48

महिला: 58.40

-----------------

+ रामपुरबघेलान

कुल मतदान: 59.72

पुरुष : 60.96

महिला: 58.36

सिर्फ अमरपाटन में महिलाओं ने डाले सबसे ज्यादा वोट

6 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अव्वल रहे पुरुष

सतना संसदीय क्षेत्र में पुरुषों की तुलना अबकि 2.06 प्रतिशत महिलाओं के कम वोट पड़े। जानकारों के मुताबिक एक तो भीषण गर्मी और उस पर शादी सीजन के चलते संभवत: यह स्थिति बनी। कुल 7 विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ एक अमरपाटन ऐसी विधानसभा सीट रहीं, जहां मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। यहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने 1.92 प्रतिशत ज्यादा वोट डाले। शेष 6 विधासभा क्षेत्र में वोटिंग में पुरुषों ने महिलाओं को पीछे छोड़ दिया। महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी रैगांव विधानसभा क्षेत्र में दिखाई यहां वोटिंग में महिलाएं 4.61 प्रतिशत के अंतर से पीछे रह गईं। इस मामले में सतना विधानसभा क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा, जहां पुरुषों से महिलाएं 4.4 प्रतिशत के अंतर से पीछे छूट गईं। रामपुरबघेलान में महिलाएं 2.6 प्रतिशत के अंतर से पीछे रहीं। इसी प्रकार मैहर में 2.11, नागौद में 1.89 प्रतिशत और चित्रकूट में 0.93 प्रतिशत मतांतर के साथ महिलाओं से पुरुष आगे रहे।

---------------------------

वोटिंग में 2.06 प्रतिशत के

अंतर से आगे निकले पुरुष

(कहां-क्या स्थिति)

---------------------------

+ रैगांव : 4.61 प्रतिशत (अधिकतम अंतर)

+ सतना: 4.4 प्रतिशत

+ रामपुरबघेलान: 2.6 प्रतिशत

+ मैहर : 2.11 प्रतिशत

+ नागौद : 1.89 प्रतिशत

+ चित्रकूट : 0.93 प्रतिशत (न्यूनतम अंतर)

Created On :   26 April 2024 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story