मेडिकल स्टोर संचालक के दूसरे गोदाम में भी मिला नशीले इंजेक्शनों का जखीरा

मेडिकल स्टोर संचालक के दूसरे गोदाम में भी मिला नशीले इंजेक्शनों का जखीरा
पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 38 लाख के 62 हजार इंजेक्शन जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नशीले इंजेक्शन बेचने वालोंं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कुछ दिन पहले ओमती स्थित एमएन फार्मा व मेडिकल स्टोर संचालक नीरज परियानी की गोदाम से 74 सौ नग नशीले इंजेक्शन पकड़े गए थे। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के दूसरे गोदाम का पता लगाकर उसमें भंडार कर रखे गये 62 हजार नशीले इंजेक्शन पकड़े हैं। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक नीरज व उसके गुर्गे राजू विश्वकर्मा लालमाटी निवासी को पकड़कर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 38 लाख रुपए के नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा दी गई।

कड़ी पूछताछ में उगली करतूत

श्री विद्यार्थी ने बताया कि 28 जुलाई को कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एमएन फार्मा के संचालक नीरज परियानी व उसके साथी राजू विश्वकर्मा को पकड़कर 74 सौ नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लेकर सघन पूछताछ किए जाने पर आरोपियों द्वारा आनंद कॉलोनी में एक किराए का मकान लेकर नशीले इंजेक्शन छिपाकर रखना व अपने साथी राजू विश्वकर्मा को 10 हजार इंजेक्शन बेचने के लिए देना कबूल किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली तो उसमें 26 नग कॉर्टन में भरकर रखे गये 52 हजार नशीले इंजेक्शन व राजू विश्वकर्मा के लालमाटी स्थित घर से 10 हजार नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।

पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार नशे का कारोबार कराने वाले नीरज परियानी व राजू विश्वकर्मा को पूर्व में बेलबाग, घमापुर व रांझी थाना क्षेत्रों में नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। एक सप्ताह में उनके पास से करीब 70 हजार नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए जा चुके हैं।

फेरी लगाकर करता था सप्लाई

पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि राजू विश्वकर्मा को नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने के बदले नीरज परियानी द्वारा 30 हजार रुपये मंथली भुगतान किया जाता था। उसका नेटवर्क इतना फैल गया था कि उसने इस कारोबार से तीन मंजिला मकान तान दिया था। वहीं मकान में आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।

चल-अचल सम्पत्तियों की जाँच होगी

एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों द्वारा कितने समय से नशीले इंजेक्शन का कारोबार किया जा रहा है और इस कारोबार से जोड़ी गई सम्पत्तियों का पता लगाया जा रहा है। दोनों आरोपियों की चल-अचल सम्पत्ति राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद थी।

Created On :   3 Aug 2023 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story