jabalpur News: पंद्रह हजार की रिश्वत लेते अतिरिक्त लोक अभियोजक को पकड़ा

पंद्रह हजार की रिश्वत लेते अतिरिक्त लोक अभियोजक को पकड़ा
लोकायुक्त संगठन ने जिला न्यायालय परिसर में की कार्रवाई

Jabalpur news। जिला न्यायालय परिसर में ​15 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने अतिरिक्त लोक अ​भियोजक को उसी के कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज के मामले में शासन की ओर से न्यायालय में अपील दायर करने के बदले रिश्वत की मांंग की गई थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त से किए जाने पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जमानत मुचलके पर उसे रिहा किया गया।

इस संबंध में एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि सिविल लाइंस निवासी बिहारीलाल रजक ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने का एक मामला वर्ष 2022 में दर्ज कराया था। मामला न्यायालय में पहुंचा। बिहारीलाल रजक की ओर से अतिरिक्त महिला लोक अ​भियोजक कुक्कू दत्त ने पैरवी की ओर वे यह केस हार गए थे। उसके बाद मामले में शासन की ओर से न्यायालय में अपील दायर की जानी थी। अपील दायर करने के बदले अतिरिक्त लोक अ​भियोजक कुक्कू दत्त ने बिहारीलाल रजक से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मामले की ​शिकायत बिहारीलाल ने लोकायुक्त संगठन से की।

Created On :   15 July 2025 10:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story