इटारसी के बाद कटनी रेल खंड में भी ट्रैक पर भरा पानी, प्रभावित रहा रेल यातायात

यात्री रहे परेशान, ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को रोका गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। इटारसी रेलखंड के करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के बीच बालू रेवा ब्रिज पर बुधवार को रेलवे ट्रैक की मिट्टी ढहने के बाद गुरुवार की सुबह कटनी-बीना रेलखंड में सलैया स्टेशन के समीप पुल क्रमांक 1186/2 में जब पहाड़ी क्षेत्र का पानी एकाएक आया, तो डाउन स्ट्रीम की तरफ इसकी मिट्टी धंसक गई। इससे यह पानी निर्माणाधीन थर्ड लाइन तक पहुँच गया। ट्रैक के किनारे की मिट्टी के साथ गिट्टी भी अचानक धंसक गई। सुबह 6 बजे जानकारी मिलने पर इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। इसके बाद सुधार कार्य किया गया। 11 बजकर 5 मिनट पर इस रेलखंड में सबसे पहले 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डायवर्ट रूट से चल रही महानगरी को दूसरे ट्रैक पर गुजारा गया। उसके बाद इस ट्रैक में अन्य ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। दोपहर 2.30 बजे तक रेल लाइन किनारे मिट्टी और गिट्टी में सुधार कार्य हो सका था। अधिकारी यहाँ पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा के लिए पुल के समीप अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस दौरान कई ट्रेनों को निरस्त किया गया और कई के मार्ग परिवर्तित किए गए। इस दौरान ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण कई जगहों पर यात्रियों ने जमकर हंगामा भी िकया, जिसके कारण रेल सुरक्षा बल और जीआरपी को पहुँचना पड़ा। वहीं करेली-नरसिंपुर स्टेशन के बीच सुधार कार्य लगभग पूरा हो गया है। हालाँकि यहां पर भी ट्रेने धीमी गति से पास की जा रही हैं।

इन ट्रेनों के मार्ग हुए परिवर्तित

जबलपुर से इटारसी रेलमार्ग पर यातायात अब भी आंशिक रूप से प्रभावित है। गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12296 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12295 एसएमवी बेंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित रूट जबलपुर-इटारसी की जगह जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर रूट से गंतव्य को रवाना की गईं।

इन ट्रेनों को किया गया रद््द

गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी मेमू ट्रेन, गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन को रद््द किया गया है। गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन मदन महल स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी, अर्थात ये गाड़ी मदन महल-इटारसी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन मदन महल स्टेशन से चलाई जाएगी अर्थात ये गाड़ी इटारसी-मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट बदले

गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12741 वास्कोडागामा-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल-इटारसी-जबलपुर के बजाय भुसावल-चंदूर बाजार-नारखेर-अमला-छिंदवाड़ा-नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।

ये ट्रेनें हुईं रीशेड्यूल

जबलपुर से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11464 सोमनाथ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12181 दयोदय एक्सप्रेस के साथ रानी कमलापति भोपाल से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12061 जनशताब्दी को रीशेड्यूल िकया गया है। अमरावती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 9:20 बजे की जगह 4 घंटे देरी से यानी रात 1:20 बजे, शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 10:20 बजे की जगह 3 घंटे 10 मिनट देरी से यानी रात 1:30 बजे, सोमनाथ एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे की जगह 7 घंटे देरी यानी रात 9 बजे और दयोदय एक्सप्रेस रात 8:50 की जगह रात 10:50 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। इसी तरह अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल से शाम 4 बजे की जगह ढाई घंटे लेट यानी शाम साढ़े 6 बजे, जनशताब्दी शाम पौने 6 बजे की जगह पाँच घंटे देरी यानी रात 11 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी।

Created On :   29 Jun 2023 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story