- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कठौंदा की सभी 41 पटाखा दुकानें सील,...
कठौंदा की सभी 41 पटाखा दुकानें सील, एक में भी नियमों का पालन नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हरदा में पटाखा फैक्ट्री की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार से सख्ती शुरू कर दी है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रांझी, कठौंदा और अन्य स्थलों पर पटाखा दुकानों, गोदामों आदि का निरीक्षण िकया। कठौंदा की 41 पटाखा दुकानों में घोर लापरवाही मिली जिस पर सभी दुकानों को तत्काल सील करने के िनर्देश िदए गए। देर रात एसडीएम शिवाली सिंह और उनका स्टाफ इस कार्रवाई को अंजाम देता रहा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बुधवार को जिले में स्थित पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थों के निर्माण स्थलों, गोदामों एवं विक्रय केंद्रों की जाँच की। जाँच के क्रम में दोनों अधिकारी कठौंदा स्थित पटाखा विक्रय केन्?द्र पहुँचे जहाँ 41 यूनिट्स पटाखा का विक्रय करते हैं। जाँच के दौरान किसी भी यूनिट में लाइसेंस के दौरान दी गई शर्तों का पालन करते नहीं पाया गया। साथ ही रिकॉर्ड संधारण भी समुचित रूप से होना नहीं पाया गया। सुरक्षा के समुचित उपाय न होने, फायर एनओसी न होने रिकॉर्ड संधारित नहीं होने आदि अनेक कमियाँ पाए जाने पर कलेक्?टर श्री सक्सेना ने संबंधित एसडीएम को पटाखा दुकानों को सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानदार यदि लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो दुकान संचालित नहीं होंगी। जो सही काम कर रहे हैं वे ही दुकान संचालित कर पाएँगे। उन्?होंने जोर देकर कहा कि शर्तों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित हो, जिससे कोई अवांछित घटना न घटे।
फुलझड़ी फैक्ट्री में भी नियमों का पालन नहीं
कलेक्टर व एसपी ने मानेगाँव पहुँचकर फुलझड़ी निर्माण करने वाली फैक्?ट्री की भी जाँच की। जिसमें पॉल्?यूशन कंट्रोल बोर्ड का क्लियरेंस नहीं पाया गया। उन्?होंने संबंधित एसडीएम से कहा कि साढ़े 6 एकड़ में फैली इस फैक्?ट्री का मेजरमेंट करें, डॉक्?यूमेंट्स देखें, लाइसेंस के साथ जो नक्?शा अप्रूव है उसे देखें, साथ ही जो भी संदेहास्?पद है जाँच करें और रिपोर्ट प्रस्?तुत करें। इस दौरान अपर कलेक्टर मिशा िसंह के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
137 लाइसेंसी हैं जिले में - जिले में 137 पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थों से संबंधित दुकान या गोदाम हैं जिनके लाइसेंस हैं सभी की सघन जाँच की जा रही है। शहर में ऐसे 84 होलसेलर हैं जबकि बनाने वाले 21 हैं। इन सभी की जाँच कराई जा रही है। कलेक्टर के िनर्देश पर सभी एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी व थानेदारों ने अपनी टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सभी पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थों के निर्माण स्थलों, गोदामों व विक्रय केंद्रों की जाँच की।
Created On :   7 Feb 2024 11:40 PM IST