हथियारों से लैस युवक बना रहे थे डकैती की योजना

हथियारों से लैस युवक बना रहे थे डकैती की योजना
रानीताल स्टेडियम के पीछे पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, पेट्रोल-पंप को लूटने से पहले ही हथियार सहित पकड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रानीताल पेट्रोल-पंप में देर रात्रि डकैती डालने की योजना बना रहे आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनसे भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बीते 28 मई को एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के आदेशानुसार और एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता और लार्डगंज टीआई सुश्री प्रतीक्षा मार्काे के नेतृत्व में एक टीम ने जब रानीताल स्टेडियम के पीछे कचरे वाले मैदान की बाउंड्री वॉल में दबिश दी, तब यहाँ शराब पी रहा राठी कॉलोनी लार्डगंज निवासी 32 वर्षीय राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार अपने भाई 28 वर्षीय राजेन्द्र रैकवार और साथियों संजय गांधी मार्केट बल्देवबाग निवासी 33 वर्षीय रूपक उर्फ लूला रैकवार, पूर्वी निवाडग़ंज निवासी 43 वर्षीय प्रशांत उपाध्याय एवं राजीव नगर चेरीताल कोतवाली निवासी 36 वर्षीय गगन ठाकुर तथा बल्देवबाग निवासी अनमोल मिश्रा के साथ रात 2 बजे रानीताल पेट्रोल-पंप में डकैती डालने के लिए वार्तालाप करते हुए मिला। इस दौरान वह कह रहा था कि सर्वप्रथम वह खुद पेट्रोल-पंप में बम पटककर और फायर कर दहशत फैलाएगा। इसके बाद बाकी लोग तलवार, रॉड एवं सुअरमार बम दिखाकर कर्मचारियों को डराते हुए अन्य लोगों पर बम फेंककर काउंटर से राशि लूट लेंगे। इसी बीच पुलिस ने उने सभी ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस को 1 देशी पिस्टल, 1 कट्टा, 1 रिवाल्वर, 7 जिंदा कारतूस, 2 तलवार, 1 रॉड और 20 देशी सुअरमार बम भी मिले हैं। इस बीच अँधेरे का फायदा उठाकर अनमोल मिश्रा मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसे पकडऩे संबंधी प्रयास शुरू कर िदए गए हैं। पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की मानें तो उक्त सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार के विरुद्ध हत्या, जुआ एक्ट, आम्र्स एक्ट एवं मारपीट के अलावा राजेन्द्र रैकवार एवं गगन पर मारपीट व आम्र्स एक्ट के मामले पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

Created On :   30 May 2023 6:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story