पूछा ब्रीथ एनालाइजर काम करता है कि नहीं, जनता को मिलने वाले खाने को खुद चखा

जीएम का यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस, बिंदुवार ली जानकारी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जीएम का यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस, बिंदुवार ली जानकारी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क बलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सोमवार को जबलपुर मुख्य स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन की साफ-सफाई सिस्टम के साथ ही अनेक विभागों में जाकर वहाँ के कार्यों को देखा। इस दौरान वे स्टेशन पर संचालित कैंटीन पहुँचीं और यहाँ जनता को दिए जाने वाले खाने को खुद चखकर कहा ठीक है। इसके बाद क्रू लॉबी में पहुँचते ही अधिकारियों से पूछा कि यह ब्रीथ एनालाइजर काम करता है कि नहीं, अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इसका नियमित उपयोग किया जाता है। गौरतलब है कि श्रीमती बंदोपाध्याय का पमरे जीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहला निरीक्षण था, इसके लिए उन्होंने जबलपुर मुख्य स्टेशन को ही चुना। पिछले सप्ताह ही उन्होंने महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है।

यात्री सुविधाओं पर अधिकारियों से की चर्चा

पमरे जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय ने स्टेशन पहुँचकर यहाँ नक्शे को देखकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध लिफ्ट, एस्केलेटर तथा अन्य यात्री सुविधाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। प्लेटफॉर्म क्रमांक-एक पर नवनिर्मित व वातानुकूलित पेड रिटायरिंग रूम में भी जाकर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने उन्हें स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की बिंदुवार जानकारी दी।

नो स्पेड की शपथ को सराहा

प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर ट्रेन चालकों की क्रू लॉबी में पहुँचकर महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने ब्रेथ एनालाइजर व सिमुलेशन मशीन को देखा तथा नोटिस बोर्ड पर ट्रेन चालकों के ट्रेन की स्पीड से संबंधित सर्कुलर को देखा। क्रू लॉबी में जीएम ने ड्यूटी ज्वाइन करते समय चालकों द्वारा ली जाने वाली नो स्पेड (सिग्नल पास एट डेंजर) की शपथ के अमल करने को सराहा। इसके बाद जीएम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित पार्सल ऑफिस में यात्रियों के पार्सल एवं लगेज बुकिंग के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को देखा तथा लगेज स्केनर पर चर्चा की। इसके बाद प्लेटफॉर्म-6 पर पहुँचकर पेड रिटायरिंग रूम पर बैठे यात्रियों से मिलकर सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

ये रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान डीआरएम विवेक शील, एडीआरएम प्रदीप कुमार, सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, सुबोध विश्वकर्मा, कमांडेंट अरुण त्रिपाठी, पीके श्रीवास्तव, गुन्नार सिंह, अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   6 Nov 2023 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story