- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सगाई कार्यक्रम से 10 लाख रुपये से...
सगाई कार्यक्रम से 10 लाख रुपये से भरा बैग गायब
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित हमलोग मैरिज गार्डन में शनिवार की रात आयोजित एक सगाई कार्यक्रम के दौरान 10 लाख रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। परिजनों को जब बैग गायब होने की जानकारी लगी तो हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवती बैग उठाकर मैरिज गार्डन से बाहर निकलकर कार में बैठती नजर आई जिसके बाद नाकाबंदी कराई गयी लेकिन युवती का सुराग नहीं लग सका। मामला दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शहडोल धनपुरी निवासी हेमंत कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि वे सराफा कारोबारी हैं। उनकी बहन का विवाह गोसलपुर निवासी अनुपम सोनी के साथ होना तय हुआ था। शनिवार को सगाई का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेमंत अपने परिवार के सदस्यों के साथ गोसलपुर स्थित हमलोग मैरिज गार्डन पहुँचे थे। उनके पास एक बैग था जिसमें करीब 10 लाख रुपये नकद रखे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान मंच पर फोटो खिंचवाने के लिए जाते समय हेमंत ने मंच के पास ही बैग रखा और फोटो खिंचवाने लगे। फोटे खिंचवाकर वे वापस लौटे तो बैग गायब था। उन्होंने तत्काल परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद मैरिज हॉल में बैग की खोज शुरू की गयी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मामला दर्ज कर पुलिस बैग उड़ाने वाली युवती व उसके गिरोह का पता लगाने में जुटी है।
कैमरे में बैग ले जाते दिखी युवती
जानकारी के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की तो उसमें टी शर्ट, पैंट और जैकेट पहनी हुई युवती बैग ले जाते हुए नजर आ रही है। मैरिज हॉल से निकलने के बाद वह बाहर खड़ी एक कार में सवार हुई और कार जबलपुर की ओर रवाना हुई उस आधार पर पुलिस संदेहियों की पतासाजी में जुटी है।
सफेद कार की खोज में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार रुपयों से भरा बैग उड़ाकर ले जाने वाली युवती सफेद कार में सवार होकर भागी है, इसकी जानकारी आसपास के सभी थानों को दी गयी। सूचना के बाद कार को पकडऩे के लिए पुलिस ने चैकिंग पॉइंट लगाए लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लग सका।
Created On :   26 Nov 2023 10:19 PM IST