जबलपुर: एक्सीडेंटल प्वाॅइंट बना टूटा हुआ डिवाइडर

एक्सीडेंटल प्वाॅइंट बना टूटा हुआ डिवाइडर
  • पेंटीनाका जैसे व्यस्त चौराहे के समीप गंभीर समस्या, रोज हो रहे हादसे, जिम्मेदार बेफिक्र
  • इंजीनियरिंग के मापदंडों के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं।
  • ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने के बाद कई वाहन तेजी से आगे बढ़ते हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के साथ चौराहों की रोटरी और डिवाइडरों के हाल किसी से नहीं छिपे। छोटी-मोटी टूट-फूट का सुधार न हो पाना तो लाजिमी है, लेकिन शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों पर आधी सड़क तक टूटकर फैले डिवाइडर के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद सुधार न किया जाए, तो इसे अंधेर नगरी चौपट राजा की संज्ञा देना अतिशयोक्ति नहीं होगी।

हम बात कर रहे पेंटीनाका चौराहे की जहाँ गोराबाजार की तरफ जाने वाली रोड पर डिवाइडर का एक हिस्सा आधी सड़क तक फैला है, जिसके कारण ये जगह एक्सीडेंटल प्वाॅइंट बन चुकी है। क्योंकि ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने के बाद कई वाहन तेजी से आगे बढ़ते हैं और अचानक डिवाइडर का टूटा हुआ हिस्सा आ जाता है और हादसा हो जाता है।

शाम को बन जाती है चाैपाटी

ये मार्ग जितना जर्जर है, उतनी ही यहाँ अव्यवस्थाएँ हैं। दिन में तो हालात सामान्य रहते हैं, लेकिन शाम होते ही सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानों की चौपाटी शुरू हो जाती है। जिससे हालात और भी खराब हो जाते हैं।

सड़क हुई जर्जर बेतरतीब स्पीड ब्रेकर

पेंटीनाका से गोराबाजार की तरफ जाने वाली सड़क पर कई बड़े गड्ढे और रोड इंजीनियरिंग के मापदंडों के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। जिनके कारण हर दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता है।

चौराहा विकसित किया पर सुधार नहीं कर पाए

पेंटीनाका चौक को कुछ वर्ष पूर्व कैंट बोर्ड द्वारा विकसित किया गया था। यहाँ लेफ्ट टर्न व ट्रैफिक सिग्नल के साथ लाइटिंग भी की गई थी, लेकिन डिवाडइर के एक हिस्से को तिरछा बनाकर छोड़ दिया गया। जिसको लेकर कई बार समीप के स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं और दुकानदारों ने भी सुधार के लिए शिकायतें की थीं, लेकिन आज तक सुधार नहीं किया गया।

Created On :   8 March 2024 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story