जबलपुर: खितौला थाने का मामला आरोपी पति पर प्रकरण दर्ज

खितौला थाने का मामला आरोपी पति पर प्रकरण दर्ज
  • गला घोंटकर की थी पत्नी की हत्या
  • जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
  • पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस को बताया गया कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी मौत हुई है।

इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने पति पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। वहीं पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को गोसलपुर निवासी सुनील कोरी ने सूचना दी थी कि उसकी बहन अंजना काेरी की शादी 5 साल पहले ग्राम निगवानी निवासी पवन कोरी के साथ हुई थी। करीब एक सप्ताह पूर्व उसका जीजा पवन अपनी पत्नी को ग्राम बँधा से अपने घर ले गया था।

घटना दिनांक को उसे सूचना दी गई कि बहन की तबीयत खराब है। सूचना पाकर परिजन सिहोरा अस्पताल पहुँचे तो वहाँ अंजना मृत अवस्था में मिली थी। जाँच के दौरान मायके पक्ष के कथन लेख किए जाने पर उनके द्वारा पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था।

वहीं घटना दिनांक को भी पति द्वारा मृतका से मारपीट की जाने की बात कही गई थी। पंचनामा के दौरान मृतका की गर्दन में 2 जगह किसी वस्तु की रगड़ लगने जैसे नीले निशान नजर आ रहे थे।

पीएम रिपोर्ट में मृतका के गले पर गला घोंटने के निशान पाए जाने तथा गर्दन की कार्टिलेज बोन का टूटना लेख किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या करने व साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

Created On :   8 April 2024 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story