- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 3 तस्करों से पकड़ाया ढाई लाख का...
3 तस्करों से पकड़ाया ढाई लाख का गाँजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र स्थित मंगेला हाईवे के पास गाँजा की खेप लेकर बेचने के लिए घूम रहे 3 तस्करों को पकड़कर पुलिस ने उनके कब्जे से ढाई लाख कीमत का 12 किलो से अधिक गाँजा जब्त किया है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे गाँजा कहाँ से लेकर आये थे और यहाँ किसे बेचने की फिराक में थे।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात बरगी पुलिस ने मंगेला हाईवे स्थित एक रेस्टॉरेंट के पास घेराबंदी कर हुलिया के आधार पर हेमंत रजक निवासी घमापुर कछियाना, संतोष रजक लालमाटी व नानू उर्फ अभिषेक पटैल निवासी रामकृष्ण आश्रम स्कूल घमापुर को पकड़कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल वजनी 12 किलो 310 ग्राम गाँजा जब्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे गाँजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर उनके नेटवर्क से जुड़े लोगों की पतासाजी में जुटी है।
Created On :   28 Aug 2023 11:33 PM IST