- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीजीएसटी की टीम ने शक्तिपुंज ट्रेन...
जबलपुर: सीजीएसटी की टीम ने शक्तिपुंज ट्रेन से उतारा माल, छानबीन शुरू
- रेलवे पार्सल वेन में ई-वे बिल जाँच की कार्यवाही से मचा हड़कम्प, बिना बिल के माल ढुलने की आशंका
- शक्तिपुंज एक्सप्रेस की माल परिवहन बोगी में लदे सामान का ई-वे बिल जाँचने की कार्यवाही की गई है।
- इन बंडलों को भौतिक निरीक्षण के लिए जबलपुर आयुक्तालय लाया गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सीजीएसटी की टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर खड़ी शक्तिपुंज ट्रेन माल के बंडल जब्त किए। इनमें रेडीमेड गारमेंट्स हैं जिनके ई-वे बिल की जाँच की जा रही है।
जब्त किए गए माल को जबलपुर आयुक्तालय ले जाया गया है जहाँ जाँच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से परिवहन करने वालों में हड़कम्प की नौबत रही।
केंद्रीय माल एवं सेवाकर आयुक्तालय द्वारा रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस की माल परिवहन बोगी में लदे सामान का ई-वे बिल जाँचने की कार्यवाही की गई है। अधिकारियों द्वारा परीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल 163 बंडल माल एसएलआर बोगी में और 21 बंडल माल रेलवे द्वारा स्वचालित माल परिवहन बोगी में लदे थे।
इन बंडलों को भौतिक निरीक्षण के लिए जबलपुर आयुक्तालय लाया गया। फिलहाल कार्यवाही चल रही है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बहुत सा माल जो कि ट्रेन से परिवहन किया जा रहा था उसमें उचित ई-वे बिल नहीं हैं।
प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि काफी मात्रा में रेडीमेड गारमेंट्स कोलकाता से जबलपुर लाए गए हैं, परंतु परिवहन के लिए जरूरी उचित ई-वे बिल नहीं बने हैं। दस्तावेज निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की धारा-129 और नियम-138 का उल्लंघन हुआ है।
Created On :   16 March 2024 6:07 PM IST