- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बादल थोड़े से मेहरबान, उमस से मिली...
बादल थोड़े से मेहरबान, उमस से मिली राहत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बीते 6 दिन से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। तापमान भले ही ज्यादा न हो लेकिन उमस ने दिन हो या रात किसी भी वक्त बेचैन कर रखा है। गुरुवार को हालाँकि शाम को बादल हल्के मेहरबान हुए, जिससे थोड़ी सी रात रही लेकिन जब तक एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू नहीं होगा, बेचैन कर देने वाली इस गर्मी से राहत मुश्किल है। एक्सपर्ट के अनुसार अरब सागर में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है, जो मध्यप्रदेश में भी एक्टिव हो गया है। इस कारण प्रदेशभर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश, गुजरात के तट और ओडिशा के पास तीन जगह ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचलन जारी है। इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश में बरसात शुरू हुई है। दिन भर उमस के बाद शहर में शाम के समय 5.6 एमएम पानी गिरा। इसको मिलाकर अब तक 262.8 एमएम यानी सवा 10 इंच के करीब बरसात दर्ज हो चुकी है। अगले 4 दिन जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।
बरगी बाँध में फिर पानी आना शुरू -
इधर मण्डला में गुरुवार को हुई बारिश की वजह से बरगी बाँध में जो पानी आने का सिलसिला थम गया था, वह एक बार फिर शुरू हो गया है। बाँध का जल स्तर गुरुवार की रात तक 416.05 मीटर पर रहा। यह बीते साल के मुकाबले बेहतर है, अभी फिलहाल बाँध 48.46 फीसदी भरा है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार जल भराव एरिया में एक बार फिर बरसात शुरू हुई है, जिससे अब बाँध में पानी आने की गति जल्द बढऩे की संभावना है।
Created On :   6 July 2023 10:58 PM IST