- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धूप सेंकने के लिए तालाब से निकले...
Jabalpur News: धूप सेंकने के लिए तालाब से निकले मगरमच्छ, एक जाल में फँसा, तीन पानी में लौटे

Jabalpur News । खमरिया के आमानाला स्थित मछली प्लांट में घुसने वाले चार मगरमच्छों में से एक को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया। वहीं तीन अभी भी प्लांट के अंदर ही दुबके हुए हैं। दरअसल ठंड कम होने के बाद पानी के अंदर छिपे चारों मगरमच्छ गुरुवार की सुबह बाहर िनकले, रेस्क्यू टीम द्वारा पहले से ही जाल िबछाकर रखे गए थे। एक मगरमच्छ जाल में जैसे ही फँसा वैसे ही तीन वापस तालाब के अंदर लौट गए। वन्य प्राणी िवशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ और उनकी टीम ने जाल में फँसे मगरमच्छ को कब्जे में लेकर परियट नदी ले जाकर छोड़ दिया। इसी तरह घाना के पास नाले में एक छोटा मगरमच्छ भी टीम द्वारा बिछाए गए जाल में फँस गया था, उसे भी परियट जलाशय में छोड़ा गया। शंकरेन्द्रुनाथ ने बताया िक ठंड होने के बाद तेज धूप िनकलने से मगरमच्छ पानी के बाहर आ रहे हैं। इस संबंध में वन िवभाग को भी सूचना दे दी गई है और वन िवभाग की अनुमति से ही मगरमच्छों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है।
इधर गढ़ा के आनंद कुंज के पास बंदरों की टोली के उत्पात से पूरा इलाका परेशान है। गुरुवार की सुबह देवताल की पहाड़ी से अचानक 15-20 बंदरों की टोली रहवासी इलाके पर पहुँची और कई घरों में तोड़फोड़ की। इस दौरान कुछ बंदर खुली बालकनी से घरों के अंदर भी चले गए और वहाँ मौजूद तीन महिलाओं को बुरी तरह काटा। क्षेत्रीय लोगों का कहना है िक लालमुँह के इन बंदरों की टोली कई िदन तक शांत रहने के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गई है जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। नगर िनगम और वन विभाग में सूचनाएँ दे दी गई हैं, लेकिन कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही।
Created On :   16 Jan 2025 10:28 PM IST