- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लेमा गार्डन मैदान के पास बेच रहे थे...
लेमा गार्डन मैदान के पास बेच रहे थे नशे की डोज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित लेमा गार्डन मैदान के पास नशे की डोज बेचने वाले दो तस्करों को पकड़कर पुलिस ने उनके कब्जे से 85 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह नशे की डोज कहाँ से लेकर आए थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लेमा गार्डन मैदान के पास दो लोग नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गुड्डू उर्फ पुरुषोत्तम निवासी सुभाष चौक अधारताल एवं राहुल पटेल निवासी परियट का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को पुरुषोत्तम उर्फ गुड्डू के पास से थैले में फैनरामाइट इंजेक्शन 45 नग एवं 1 सिरिंज तथा राहुल के पास से ब्यूफेरो नारफिन इंजेक्शन 40 नग बरामद किए। पकड़े गए आरोपी भी नशे की डोज लेते थे। मामला दर्ज कर पुलिस जाँच-पड़ताल में जुटी है।
Created On :   26 Jun 2024 11:49 PM IST