डम्पर ने बाइक को टक्कर मारी, महिला की मौत, पति व बेटी घायल

डम्पर ने बाइक को टक्कर मारी, महिला की मौत, पति व बेटी घायल
तिलवारा थाना क्षेत्र की घटना, जाँच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर बेलगाम भागते डम्पर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पति और उनकी बेटी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया। जहाँ महिला की मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने आरोपी डम्पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरगी बहोरीपार निवासी इंद्रकुमार पटैल अपनी पत्नी सोनिया उम्र 27 वर्ष एवं डेढ़ साल की बेटी आरोही को बाइक पर बैठाकर खजरी खिरिया स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। तिलवारा ब्रिज के पास पहुँचने पर पीछे से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 04 जीए 1636 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। डम्पर की टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी उछलकर सड़क पर गिरे और डम्पर महिला के पैरों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया। जहाँ महिला सोनिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर डम्पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने डम्पर जब्त कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।

Created On :   20 Dec 2023 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story