बुजुर्ग और दिव्यांग दिखा रहे उत्साह, दूसरे दिन 390 ने किया डाक मतपत्र से मतदान

मत प्रतिशत एप का मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। फॉर्म 12-डी में घर से मतदान करने की सहमति देने वाले 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र द्वारा घर-घर जाकर मतदान दलों द्वारा शनिवार को भी मतदान कराया गया। मतदान को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों में खासा उत्साह भी देखा गया। ऐसे मतदाताओं से घर से मतदान कराने के पहले चरण का शनिवार को दूसरा और अंतिम दिन था। दूसरे दिन कुल 390 मतदाताओं द्वारा घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया गया।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार डाक मतपत्र से 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में से 1197 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं, इनमें 85 वर्ष की उम्र के 941 मतदाता तथा 256 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। जिले में फॉर्म 12-डी में कुल 1249 ऐसे मतदाताओं ने घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सहमति दी थी। शेष 52 ऐसे मतदाताओं में से, जिनमें 5 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं, दूसरे चरण में 8 और 9 अप्रैल को मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा।

आजादी के दीवाने ने दिया वोट-

पहले चरण के दूसरे दिन घर से मतदान करने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमलचन्द जैन भी शामिल थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग की बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तारीफ की है। लार्डगंज निवासी 94 वर्षीय श्री जैन ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए घर से मतदान किया । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जैन के निवास पर उनसे और उनकी धर्मपत्नी 91 वर्षीय श्रीमती ताराबाई जैन से मतदान कराने मतदान दल सुबह लगभग 11.30 बजे पहुँचा था। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र पश्चिम में गुप्तेश्वर वार्ड कृपाल चौक निवासी 92 वर्षीय सेठ अरुण कुमार जैन द्वारा भी घर पहुँचे मतदान दल द्वारा डाक मतपत्र से मतदान कराया गया। वहीं विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केण्ट के अंतर्गत विश्वविद्यालय तिराहा स्थित दत्त ड्यूप्लेक्स निवासी 89 वर्षीय श्रीमती लक्ष्मी देवी जैन ने भी असक्तता के बावजूद पुत्र प्रोफेसर राजेश जैन की मदद से मतदान किया।

मत प्रतिशत एप का मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण-

लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मत प्रतिशत एप पर ऑनलाइन दर्ज करने का शनिवार को मॉडल स्कूल में सभी मास्टर ट्रेनर्स को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया ।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को इस एप के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा । मास्टर ट्रेनर्स को मत प्रतिशत एप का प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने दिया।

Created On :   6 April 2024 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story