आरोपियों को सजा दिलाने हर संभव प्रयास हों

एडीजीपी ने नए कानून को लेकर जबलपुर व बालाघाट के अधिकारियों से की चर्चा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हत्या, हत्या के प्रयास बलात्कार जैसे गंभीर किस्म के मामलों में आरोपियों के पकड़े नहीं जाने की क्या वजह है। ऐसे मामले में आरोपियों को सजा दिलाने हर संभव प्रयास हों, इसके लिए इनाम घोषित करें एवं उनकी सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई कराएँ। उक्त निर्देश पुलिस मुख्यालय भोपाल से आये स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एडीजीपी चंचल शेखर ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने जबलपुर व बालाघाट जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली एवं नए कानून लागू होने को लेकर चर्चा की। बैठक में आईजी जबलपुर अनिल कुशवाहा आईजी बालाघाट संजय कुमार सिंह मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि सम्पत्ति संबंधी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियोंं और गंभीर मामलों के आरोपियों को सजा दिलाने में कोई कोताही न बरती जाए। चिन्हित एवं गंभीर अपराधों में दोषसिद्ध कराए जाने हेतु उनमें विचारण के दौरान मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक दोषसिद्ध कराने एवं गुमशुदा बालक-बालिका जो बरामद नहीं हुए हैं उनकी बरामदगी के लिए अभियान चलाकर उनकी खोज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नशे का कारोबार करने वाले, सट्टा जुआ खिलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए एवं वारंटों की तामीली के लिए टीम गठित कर लगातार तामीली के प्रयास करने एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण कराने के लिए कहा। बैठक में डीआईजी टीके विद्यार्थी, मुकेश श्रीवास्तव, एसपी आदित्य प्रताप सिंह एवं दोनों जोनों के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रखें नजर

उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन के निर्देशों पर सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र निकालने की कार्रवाई की गयी है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ध्वनि विस्तारक यंत्र दोबारा तो नहीं लगा लिए गये हैं। इस पर नजर रखने एवं समय-समय पर चेकिंग करने के निर्देश दिए।

लागू होगी नागरिक सुरक्षा संहिता

उन्होंने कहा पूरे देश सहित प्रदेश में 1 जुलाई 2024 से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू होगी। इसे लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर उन्हें पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सारी जानकारियाँ दी गयीं। उन्होंने इसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करने एवं विवेचकों के लिए प्रशिक्षक सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए।

Created On :   2 Jun 2024 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story