हाथों में वापस मोबाइल पाते ही खिल उठे चेहरे

पुलिस ने 23 लाख रुपए से अधिक कीमत के 161 सेलफोन संबंिधत मालिकों को लौटाए,

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम चुके मोबाइल फोन शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने संबंिधत मोबाइल धारकों को वापस लौटाए। इस दौरान अपने-अपने सेलफोन हाथ में लेते ही संबंिधत लोगों के चेहरे भी खिल उठे।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2024 के दूसरे चरण में सायबर सेल द्वारा 161 मोबाइल की खोजबीन की गयी। करीब 3 लाख 28217 रुपये के उक्त मोबाइल एक कार्यक्रम के दौरान वापस किए गए हैं। इसके पूर्व प्रथम चरण में 21 लाख 17 हजार रुपए कीमत के 151 गुमे हुए मोबाइल भी धारकों को लौटाये जा चुके हैं। इस प्रकार सायबर सेल द्वारा वर्ष 2018 से 9 मई 2024 तक 4 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के 3047 मोबाइल वापस किए जा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त सायबर फ्रॉड संबंधी मिली शिकायतों में वर्ष 2024 में लगभग 34 लाख 87 हजार 531 रुपये भी आवेदकों को वापस कराये गये हैं। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर एसपी द्वारा मोबाइल गुमने संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए नेशनल सायबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 एवं हेल्प लाइन नम्बर 7587616100 की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर एसपी द्वारा मोबाइल की खोजबीन करने वाली टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है।

Created On :   10 May 2024 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story