Jabalpur NEws: जुआ ने छीनी जिंदगी, कर्ज के बोझ में दबे युवक ने की खुदकुशी

जुआ ने छीनी जिंदगी, कर्ज के बोझ में दबे युवक ने की खुदकुशी
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी

jabalpur News । िसविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बजरंग कॉलोनी निवासी एक युवक ने गलत संगत में पड़कर जुआ-सट्टा खेलना शुरू कर दिया। इसी बीच उस पर भारी-भरकम कर्ज हो गया और जब वह कर्ज नहीं चुका पाया तो अंत में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रेलवे क्वार्टर बजरंग कॉलोनी में रहने वाली 45 वर्षीय श्रीमती विमलेश कश्यप के पति की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है। पति की मौत के बाद विमलेश को सीएण्डडब्ल्यू में अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी और वे अपने 2 बेटों के साथ क्वार्टर में रहती हैं। सोमवार को उनके बेटे 20 वर्षीय रोहित कुमार कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां पहंुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर विवेचना शुरू की, तब प्रारंभिक जांच मंे यह सामने आया है कि रोहित बेरोजगार था और इसी बीच वह जुआ-सट्टे का आदी हो गया था। उसने कई लोगों से कर्ज ले लिया था लेकिन ईसीसी सोसायटी से लोन लेकर भी जब वह कर्ज चुकाने में असमर्थ रहा, तब रोजाना कर्जदार उसे घर आकर परेशान करने लगे। संभवत: इसी से तंग आकर रोहित ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया है।

महिला ने लगाई फांसी-

जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डुडवारा निवासी 45 वर्षीय गीता बाई पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। पी-4

Created On :   12 Aug 2025 10:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story