- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अच्छी तालीम से ही समाज की तरक्की...
अच्छी तालीम से ही समाज की तरक्की संभव-मौलाना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ईद उल फित्र के मौके पर शहर की सौ से ज्यादा मस्जिदों, ईदगाहों व खानकाहों में नमाज ए ईद अदा की गई। ईदगाह रानीताल में नमाज के पूर्व मुफ्ती ए आजम मप्र हजरत मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी ने कहा कि तालीम की तरफ ध्यान दीजिए, हमारे समाज में तालीम का मैयार सुधार माँग रहा है। अच्छी तालीम से ही समाज की तरक्की संभव है। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर गरीबों की मदद करें। जकात हर साहिबे निसाब पर फर्ज है। मौलाना साहब ने कहा कि हमारा मुल्क एक इंटरनेशनल पॉवर बनकर उभर रहा है और तरक्की कर रहा है।
तकरीर के बाद नायबे मुफ्ती ए आजम मप्र हजरत सूफी जियाउल हक कादरी बुर्हानी ने ईद उल फित्र की नमाज अदा कराई। करीब 50 हजार लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। ईदगाह मे अल्लाह हू अकबर की गूँज के साथ एक साथ हजारों सिर सजदे में झुक गए। नमाज के बाद ईद का खुत्बा पढ़ा गया और अंत में मौलाना साहब ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली की खास दुआएँ माँगीं। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने आपस में एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।
ईदगाह गोहलपुर- मोमिन ईदगाह गोहलपुर में हाफिज मोहम्मद ताहिर ने ईद की नमाज अदा कराई। ईदगाह के सामने मुख्य सड़क तथा उर्दू स्कूल के मैदान तक नमाजियों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी थीं। वहीं गढ़ा ईदगाह में हाफिज कारी मौलाना अमीर अशरफ ने नमाज अदा कराई।
शिया जामा मस्जिद- फूटाताल स्थित शिया जामा मस्जिद जाकिर अली में मौलाना सैय्यद हैदर मेहंदी साहब ने ईद की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद शिया बंधु आपस मे गले मिले और ईद की मुबारकबाद पेश की।
अल्लाह को राजी करना है तो माँ-बाप को राजी कर लो
आनंद नगर शर्राफाबाद स्थित मस्जिद में हजरत मौलाना अल्हाज सैयद बरकात अहमद कौसर रब्बानी की इमामत में नमाज अदा की गई। उन्होंने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि तुम चाहे जितनी नेकियाँ कर लो, अगर माँ-बाप को राजी नहीं कर सके तो सारे आमाल बर्बाद हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि अगर अल्लाह को राजी करना है तो माँ-बाप को राजी कर लो। इस मौके पर मुतवल्ली सैयद तौफीक अली, मौलाना सैयद इकबाल अहमद रब्बानी की मौजूदगी रही।
वतन से मोहब्बत नबी का पैगाम
सदर ईदगाह में हजरत मौलाना जिया उर रजा चाँद कादरी की इमामत में हजारों लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। इस मौके पर मौलाना चाँद ने कहा कि वतन से मोहब्बत नबी का पैगाम है। लिहाजा हम जरूरत पडऩे पर अपने देश की हिफाजत करने सरहद की निगरानी व निगहबानी के लिए भी तैयार हैं। वहीं सदर की जामा मस्जिद में पेश इमाम हाफिज कारी मकसूद अहमद ने नमाज ए ईद अदा कराई।
Created On :   11 April 2024 10:52 PM IST