घायल युवती ने कहा- प्रियांश ने ही चलाई थी गोली

पुलिस ने साक्ष्य छिपाने की धाराएँ भी लगाईं, आरोपी की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के मडफ़ैया स्थित बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस में गोली लगने से घायल युवती वेदिका सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि प्रियांश ने ही गोली चलाई थी। वारदात के बाद उसने अस्पताल में पूरी सेटिंग कर ली थी कि मामला पुलिस तक न पहुँच पाए लेकिन जैसे ही पुलिस पहुँची, वह युवती को छोड़कर भाग गया। घायल युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास सहित साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार घायल युवती वेदिका ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया कि वह एमबीए की छात्रा है। शुक्रवार की दोपहर 1 बजे के करीब वह मोबाइल फोन बेचने के िलए मडफ़ैया स्थित बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस गई थी। वहाँ पर बातचीत के दौरान प्रियांश ने लोडेड पिस्टल उठाई और ट्रिगर दबा दिया और गोली उसे लगी थी। गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गई। घायल ने बताया कि घटना के बाद आरोपी प्रियांश उसे उसकी सहेली के साथ स्मार्ट सिटी अस्पताल ले गया। इस दौरान प्रियांश ने सेटिंग कर ली थी कि पुलिस को जानकारी न दी जाए। वहाँ से उसे शाम 5 बजे के बाद दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जिसके बाद पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी लग सकी थी।

कर्मचारियों की भी तलाश

पुलिस के अनुसार हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी प्रियांश की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के परिजनों व करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं वारदात के वक्त मौजूद ऑफिस में काम करने वाले दो कर्मचारी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी है।

Created On :   18 Jun 2023 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story