- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुधार कार्य होने के बाद भी नहीं भर...
Jabalpur News: सुधार कार्य होने के बाद भी नहीं भर रहीं चार टंकियां
- शहर के बड़े हिस्से को मिली राहत, कुछ क्षेत्रों में जलसंकट बरकरार
- बिजली गुल होने की समस्या के समाधान के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
Jabalpur News: रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन में सुधार होने से शहर के बड़े हिस्से को राहत तो मिली है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में जलसंकट बरकरार है। पानी का प्रेशर कम होने के कारण शहर की 4 टंकियां अभी भी नहीं भरी जा रही हैं। यहां पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 3 मई की रात 2 बजे रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन फूट गई थी। इससे लगातार चार दिन तक आधे शहर को पानी नहीं मिल पाया। सुधार कार्य होने के बाद 7 मई की शाम से पानी की सप्लाई शुरू की गई। फिल्टर प्लांट से पानी का प्रेशर कम होने के कारण बेदीनगर, देवताल, कोतवाली और मोतीनाला की पानी की टंकियां नहीं भर पा रही हैं।
यहां पर टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी। नगर निगम के जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि राइजिंग मेन का सुधार होने के कारण अभी कम प्रेशर पर पानी की सप्लाई की जा रही है। धीरे-धीरे पानी के प्रेशर को बढ़ाया जाएगा। इसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।
चार घंटे बंद रही बिजली
रमनगरा फिल्टर प्लांट में गुरुवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। इसके कारण भी पानी की सप्लाई प्रभावित हुई। बिजली गुल होने की समस्या के समाधान के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
Created On :   9 May 2025 6:12 PM IST













