Jabalpur News: ई-रिक्शा पर स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने पर लगी रोक

ई-रिक्शा पर स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने पर लगी रोक
  • पालकों को समय दिया जाएगा ताकि वे अपना दूसरा इंतजाम कर सकें
  • बच्चों के साथ ई-रिक्शों में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं
  • बच्चों के परिवहन से जुड़ी सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का जिक्र किया गया है।

Jabalpur News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा की खातिर कलेक्टर ने ई-रिक्शों पर बच्चों के परिवहन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। अब ई-रिक्शों पर स्कूली बच्चे न तो स्कूल जा सकेंगे और न ही स्कूल से घर लौट पाएंगे। पालकों को दूसरे वाहनों के जरिए बच्चों को स्कूल भेजना पड़ेगा। कलेक्टर ने इस आदेश के पालन से पहले कुछ समय दिया है ताकि अभिभावक इंतजाम कर लें। इस पूरी कवायद से भले ही थोड़ी परेशानी हो लेकिन बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी यह आदेश सम्पूर्ण जिले में लागू हो गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसका उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति, ई-रिक्शा संचालक और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 223 एवं अन्य समस्त प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

आदेश में स्कूली बच्चों के परिवहन से जुड़ी सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही समय-समय पर सड़क सुरक्षा समिति एवं स्कूल प्रशासन के साथ आयोजित की गई बैठकों में प्राप्त सुझावों का उल्लेख किया गया है।

बच्चों के साथ ई-रिक्शों में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिन्हें रोकने का एकमात्र चारा यही है कि इन रिक्शों पर रोक लगाई जाए। पालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए करीब 1 सप्ताह का समय दिया जाएगा, ताकि वे बच्चों के लिए दूसरे वाहन बुक कर सकें।

-दीपक सक्सेना, कलेक्टर

बच्चों के परिवहन के लिए असुरक्षित है

आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि छात्र-छात्राओं के परिवहन हेतु प्रयोग किए जा रहे ई-रिक्शाें में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होती। स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु यह असुरक्षित वाहन है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए आदेश में कहा गया है कि क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने तथा यातायात नियमों के विपरीत अत्यधिक तेज गति से चलाने के कारण ई-रिक्शा के पलटने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Created On :   24 July 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story