Jabalpur News: ग्राहक सेवा केंद्र में बनते थे फर्जी मूल निवासी और जन्म प्रमाण-पत्र

  • जांच में खुलासा होने पर बरगी थाने में दर्ज कराई गई थी एफआईआर
  • जांच में खुलासा हुआ कि केंद्र संचालक द्वारा स्टाम्प में भी फर्जीवाड़ा किया जाता था।

Jabalpur News: बरगी स्थित संजय ग्राहक सेवा केंद्र में रुपए लेकर फर्जी मूल निवासी व जन्म प्रमाण-पत्र बनाए जाते थे। नायब तहसीलदार व उनकी टीम द्वारा की गई जांच में इसका खुलासा होने पर शनिवार को केंद्र संचालक आशीष चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी संचालक की तलाश में जुटी है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उसके द्वारा यह फर्जीवाड़ा कब से किया जा रहा था और कितने फर्जी प्रमाण-पत्र बना कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत और उनकी टीम फर्जीवाड़ा की शिकायत की जांच करने के लिए संजय ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची। केंद्र पर संचालक आशीष चौधरी के अलावा वहां काम करने वाली शिवानी केवट व साक्षी साहू मिले। जांच के दौरान वहां पर शिवानी और त्रिवेणी झारिया को मूल निवासी प्रमाण-पत्र मिला जो कि 17 जून 2025 को जारी किया गया था।

जिस पर नायब तहसीलदार महेश सोलंकी का नाम व पदमुद्रा थी। जिस दिनांक का प्रमाण-पत्र जारी किया गया था उस दिनांक को वह वहां पदस्थ ही नहीं थे। इसी तरह ग्राम तिंसी निवासी राकेश साहू की पुत्री अनन्या, जमना यादव के पुत्र आकाश यादव के जन्म प्रमाण-पत्र भी बनाए गए थे जो कि नायब तहसीलदार महेश सोलंकी के नाम से जारी किए गए थे।

स्टाम्प में भी फर्जीवाड़ा

जांच में खुलासा हुआ कि केंद्र संचालक द्वारा स्टाम्प में भी फर्जीवाड़ा किया जाता था। उसके द्वारा स्टाम्प को नोटरी आनंद मोहन चौधरी द्वारा नोटराइज करवाने का उल्लेख किया गया था। जांच टीम ने जब आनंद मोहन से पूछताछ की तो उसने इससे इनकार कर दिया, वहीं स्टाम्प पर लगाई गई सील व हस्ताक्षर फर्जी पाए गए।

रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़ी

जांच में खुलासा हुआ कि सेवा केंद्र में पहुंचने वाले ग्राहक किसी प्रमाण-पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते थे तो केंद्र संचालक बड़ी ही चालाकी से रजिस्ट्रेशन नंबर में भी गड़बड़ी कर देता था। उसके द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कई बार किया जाता था।

Created On :   14 July 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story