Jabalpur News: ढाई करोड़ की लागत से तैयार हुआ स्वास्थ्य केंद्र, 23 गांवों की आबादी को मिलेगा लाभ

  • कुंडम के ग्राम पड़रिया में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनकर तैयार, जल्द होगी शुरुआत
  • क्षेत्र की जनता को गांव में ही प्राथमिक उपचार एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

Jabalpur News: कुंडम विकासखंड के ग्राम पड़रिया समेत आसपास के गांवों के लिए जल्द ही नए स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिलने वाली है। ग्राम पड़रिया में ढाई करोड़ की लागत से आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है, जिसकी की शुरुआत जल्द हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस केंद्र के शुरू होने के बाद 23 गांवों के करीब 20 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

यह स्वास्थ्य केंद्र न केवल क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें अपने इलाज के लिए शहर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी, जिससे उनकी अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

इनका कहना है

पड़रिया में स्वास्थ्य केंद्र अब नए रूप में बनकर तैयार है। क्षेत्र की जनता को गांव में ही प्राथमिक उपचार एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ

10 बेड का अस्पताल

जानकारी के अनुसार नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तर की सुविधाएं हैं और मरीजों को त्वरित रूप से समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए अस्पताल के परिसर में ही स्टाफ को रहने के लिए आवास भी बनाया गया है। अस्पताल में पैथोलॉजी से संबंधित विभिन्न जांचें, टीकाकरण आदि की सुविधा भी है।

Created On :   14 July 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story