- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चौराहे पर तिपहियों का उत्पात,...
Jabalpur News: चौराहे पर तिपहियों का उत्पात, ट्रैफिक सिग्नल भी दे रहा धोखा

- यातायात थाने से चंद कदम दूर तीन पत्ती चौक, मढ़ाताल तिराहे और भंवरताल में फैली अराजकता, जिम्मेदारों को फिक्र नहीं
- इसी समस्या के कारण कई बार सड़क हादसे भी सामने आ चुके हैं।
Jabalpur News: शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जहां ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी तमाम तरह के दावे कर रहे हैं, वहीं उनकी नाक के नीचे ही कई तरह की अव्यवस्थाएं फैली नजर आ रही हैं। यहां बात हाे रही है तीन पत्ती चौक, भंवरताल, मढ़ाताल तिराहा तक की, जहां तिपहिए ऑटो एवं ई-रिक्शों की धमाचौकड़ी है।
मढ़ाताल तिराहे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल बंद है, वहीं जहांगीराबाद की ओर मॉडल रोड पर लस्सी और फलों के ठेलों के कारण वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग परेशान हैं और जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सुबह से ही चौराहे पर शुरू हो जाता है उत्पात
तीन पत्ती चौक पर रोजाना सुबह 9 बजे से लेकर देर रात तक तिपहिए ई-रिक्शे एवं सवारी ऑटो बड़ी संख्या में आकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद स्टेशन, कांचघर, घमापुर एवं रांझी आदि रूट पर जाने वाले लोगों को अपने वाहनों में बिठाने के चक्कर में उनसे झूमाझटकी से लेकर जबर्दस्ती करने तक से भी वे पीछे नहीं हटते हैं। अनेक बार तो सवारियों के लालच में इन तिपहियों के चालक आपस में ही विवाद कर यहां की शांति व्यवस्था को भी बदहाल कर देते हैं।
हमेशा केवल रेड सिग्नल
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि मढ़ाताल गुरुद्वारे के ठीक सामने यातायात तिराहे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल में एक ओर अधिकांश तौर पर लाल बत्ती ही रोशन रहती है। राइट टाउन की ओर से आने वाले वाहन चालक यही सोचकर घंटों खड़े रहते हैं कि जैसे ही हरी बत्ती जलेगी तो वे आगे बढ़ जाएंगे।
लेकिन तकनीकी खामी के चलते जब देर तक रेड सिग्नल ही लगातार बना रहता है तो वे संबंधित जिम्मेदारों की कार्यशैली को कोसते हुए आगे बढ़ जाते हैं।
मुख्य सड़क पर लस्सी व फल वालों का कब्जा
इसी तरह तीन पत्ती चौराहा से मालवीय चौक की ओर जाने वाले मार्ग (जहांगीराबाद) में लम्बे समय से लस्सी, जूस सेंटर, खाद्य सामग्री एवं फलों का विक्रय करने वाले हाथ-ठेले जमे हुए हैं। रोजाना इन दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहक सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण यहां का पूरा मार्ग ही अव्यवस्थित हो जाता है, वहीं जहां-तहां खड़े दो-पहिया व चार-पहिया वाहनों से यह रास्ता संकरा हो जाता है। इसी समस्या के कारण कई बार सड़क हादसे भी सामने आ चुके हैं।
जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रही अव्यवस्था
लोग इस बात से हैरान हो रहे हैं कि तीन पत्ती चौक, जहांगीराबाद और मढ़ाताल तिराहे पर व्याप्त उक्त सारी अव्यवस्थाएं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रही है। जबकि मालवीय चौक ट्रैफिक थाने से ये तमाम क्षेत्र चंद कदमों की ही दूरी पर स्थित है। इतना ही नहीं बस स्टैण्ड के पास तो रोजाना यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को रोककर उनकी चेकिंग भी की जाती है। लेकिन इसके बावजूद वे सिर्फ चालान काटने में ही मशगूल रहते हैं और लोगों को हो रहीं परेशानियां उन्हें कभी नजर नहीं आती हैं।
तीन पत्ती चौक पर धमाचौकड़ी मचाने वाले ई-रिक्शों पर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और सड़क पर काबिज अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल में सुधार करने के लिए हमने स्मार्ट सिटी को पत्र लिख दिया है।
- संतोष कुमार शुक्ला
डीएसपी ट्रैफिक, मालवीय चौक थाना
Created On :   14 July 2025 2:03 PM IST