सीएम के कहने पर माने कमलेश, आज वापस लेंगे नामांकन

डुमना विमानतल पर हुई चर्चा, चुनाव नहीं लडऩे का बागी नेता ने लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच उत्तर-मध्य विधानसभा में भाजपा में चल रहा ऊहापोह का दौर थम गया है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान के कहने पर यहाँ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल नामांकन वापस लेने पर राजी हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि कमलेश अग्रवाल द्वारा निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किए जाने के बाद भाजपा में उथल-पुथल मच गई थी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री ने भी कमलेश से बात की थी लेकिन वे चुनाव लडऩे की बात पर अड़े रहे। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर डुमना विमानतल पर आगमन हुआ। यहाँ उन्होंने कमलेश से बातचीत की। कमलेश के साथ विभिन्न समाजों के लोग भी सीएम से मिले। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि कमलेश हमारे परिवार के सदस्य हैं और अब हमारी जिम्मेदारी है कि आप सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ी जिम्मेदारी कमलेश को सौंपेंगे। इसके बाद कमलेश ने कहा कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपना नामांकन वापस लेंगे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज से कैलाश अग्रवाल बब्बाजी, केके अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सचिव अनूप अग्रवाल, जैन पंचायत सभा से सुजीत जैन भाव, आशीष जैन, कलचुरी जायसवाल समाज से डॉ. विनय, गुप्ता समाज से जमुना प्रसाद, गुप्ता वैश्य समाज से डॉ. श्रीराम गोहिल, सिंधी पंचायत से रॉकी जसूजा, ब्राह्मण एकता मंच से पं. आलोक पाठक, वैश्य समाज अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कोष्टा समाज युवा अध्यक्ष भारत कुंभारे, असाटी समाज से राजू जसाठी एवं साहू समाज से खुशी लाल साहू आदि मौजूद रहे।

Created On :   1 Nov 2023 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story