Jabalpur News: जमीन के दस्तावेज और बाघ की खाल मिली, लाॅकर से निकले 18 लाख के जेवर

सम्पत्ति का आंकड़ा बढ़कर 12 करोड़ से अधिक हाे सकता है

Jabalpur news। ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में मंगलवार को आदिम जाति विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर, भोपाल व सागर स्थित आवासों व दफ्तरांे पर छापेमारी की थी। छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन अधारताल स्थित आवास से बाघ की खाल मिली। वहीं एक बैंक लाॅकर से 18 लाख कीमत के जेवर निकले हैं। जांच के दौरान जमीनों से जुड़े कई और दस्तावेज मिले हैं, जिससे सम्पत्ति का आंकड़ा बढ़कर 12 करोड़ से अधिक हाे सकता है।

ज्ञात हो कि जांच टीम ने मंगलवार को जबलपुर में दो स्थानों के अलावा भोपाल व सागर में एक साथ छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कमिश्नर सरवटे की करीब 6 करोड़ की सम्पत्ति उजागर हुई थी। इसमंे जबलपुर अधारताल मंे अालीशान मकान, भाई के नाम पर एक भू-खंड, भाेपाल में घर व तीन फ्लैट, लाखों के निवेश के दस्तावेज व एक लाख की शराब बरामद की गई थी।

लाॅकर ने उगले जेवर

जांच टीम द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजाें के आधार पर बुधवार की दोपहर तुलाराम चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर के परिवार के नाम पर लिए गए लाॅकर को खुलवाया गया। लाॅकर ने 18 लाख कीमत के सोने के जेवर उगले हैं। वहीं मंडला व कई अन्य जिलों में जमीन होने की जानकारी लगी है। जांच टीम द्वारा इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

सागर में भी मिला कुछ सामान

जांच टीम द्वारा सरवटे के जबलपुर में रामपुर स्थित शासकीय आवास के अलावा दफ्तर, अधारताल स्थित आवास व भोपाल व सागर में शासकीय आवास व दफ्तरों की जांच की गई। जांच के दौरान सागर में भी लाखों का सामान मिलना बताया जा रहा है।

30 साल पुरानी है खाल

डिप्टी कमिश्नर के अधारताल स्थित घर से बाघ की खाल बरामद की गई है, जो कि 30 साल पुरानी बताई जा रही है। इस खाल को बैठने के आसन के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। जांच टीम द्वारा खाल को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। डीएफओ रिषी मिश्रा का कहना है कि वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सरवटे की वृद्ध मां को भेजा गया जेल

रेंजर अपूर्व शर्मा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के अधारताल स्थित पैतृक निवास से बाघ की खाल बरामद होने के संबंध में डिप्टी कमिश्नर की मां सावित्री सरवटे उम्र 70 वर्ष से पूछताछ की गई। पूछताछ में वृद्धा का कहना था कि बाघ की खाल उसे उसके ससुर ने दी थी। उस पर बैठकर वह पूजा-पाठ करती थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सावित्री सरवटे को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

Created On :   23 July 2025 11:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story