जबलपुर: हाईवे पर चाकू अड़ाकर लूट लिए रुपए, हाइवा से निकाला डीजल

हाईवे पर चाकू अड़ाकर लूट लिए रुपए, हाइवा से निकाला डीजल
  • लुटेरों के पकड़े जाने पर दर्ज हुई एफआईआर
  • हाइवा से डीजल निकालकर भागने वाले लुटेरे नरसिंहपुर में पकड़े गए
  • पुलिस आरोपियों को जबलपुर लाने हेतु रिमांड पर लेगी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र स्थित मंगेली में विगत 10 जनवरी की रात एक ढाबा संचालक की गर्दन में चाकू अड़ाकर दो हजार की लूट करने व उसके हाइवा से डीजल निकालकर भागने वाले लुटेरे नरसिंहपुर में पकड़े गए।

इनके पकड़े जाने की जानकारी लगने पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को जबलपुर लाने हेतु रिमांड पर लेगी।

जानकारी के अनुसार मंगेली निवासी छोटू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खुर्शी गाँव के पास हाईवे पर ढाबा संचालित करता है। वहीं हाइवा क्रमांक एमपी 49 एच 0880 का संचालन भी करता है। 10 जनवरी की रात उसने हाइवा में 50 लीटर डीजल डलवाकर वाहन ढाबे में ही खड़ा कर सो गया था।

देर रात नींद खुली तो देखा कि 3 से 4 युवक हाइवा के पास खड़े थे। उसने उन युवकोंं के पास पहुँचकर उनसे वहाँ खड़े हाेने का कारण पूछा, तभी एक युवक ने उसकी गर्दन मंे चाकू अड़ाया और धमकाते हुए दो हजार रुपए लूट लिए।

उसके बाद हाइवा से डीजल निकालकर कैन में भरकर जीप में सवार होकर भाग निकले। पीड़ित द्वारा 11 जनवरी को थाने पहुँचकर सूचना दी गयी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गयी।

नरसिंहपुर में पकड़े गए आरोपी

जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर के स्टेशन गंज थाने में पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में माढ़ोताल के ग्राम बरमैया निवासी शुभम ग्यारसिया, राकेश बरमैया उर्फ गोलू व पवन यादव को पकड़ा था। आरोपियोंं से पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा मंगेली में लूट की वारदात करना कबूल किया गया।

वहाँ से इसकी सूचना बरगी पुलिस को दिए जाने के बाद यहाँ लूट का मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   23 Jan 2024 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story