मध्य प्रदेश कांग्रेस ने देश की राजनीति को दिया कुर्ताफाड़ शब्द

पत्रकारवार्ता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ने रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद गुरुवार को जबलपुर पहुँचे। उन्होंने पत्रकारवार्ता में कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार अक्सर राजनीति को नये-नये शब्द देने के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार बिहार को पीछे छोड़कर मध्य प्रदेश ने राजनीति को एक नया शब्द दिया है Óकुर्ताफाड़Ó राजनीति। दो बड़े नेता, जिनमें से एक मुख्यमंत्री पद का दावेदार है और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री है, इनमें से मुख्यमंत्री पद के दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कहते हैं कि इसके कपड़े फाड़ो। उन्होंने कहा ये कांग्रेस के नेताओं के राजनीतिक स्वार्थ का टकराव है। श्री प्रसाद ने कहा मैं कमलनाथ से एक सवाल पूछता हूँ कि राहुल गाँधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं, लेकिन वे कांग्रेस में मोहब्बत कब पैदा करेंगे। कांग्रेस में कुर्ताफाड़ बयान जारी हो रहे हैं। कांग्रेस में मोहब्बत नहीं, बिखराव है। छिंदवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी अपने पोस्टरों में राहुल गाँधी के फोटो नहीं लगाते हैं।

उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने विकास के लिए जो काम किए, उससे प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकलकर विकसित राज्य बन गया है। नए मेडिकल कॉलेज, नए आईआईटी कॉलेज खोले गए। मध्य प्रदेश संस्कार, संस्कृति का केंद्र है, यहाँ शंकराचार्य जी की मूर्ति स्थापित की गई। उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर कॉरिडोर बनाया गया। मैं पहले भी जबलपुर आया हूँ, पर इस बार तो देखने में आया कि यहाँ अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है। 450 करोड़ की लागत से शानदार एयरपोर्ट बन रहा है, प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर यहाँ बन रहा है। देश की सबसे बड़ी रिंग रोड यहाँ बन रही और चारों ओर की सड़कें चौड़ी हो गई हैं। आज का जबलपुर विकास के रास्ते पर अग्रिम पंक्ति में आकर खड़ा हो गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश से बहुत स्नेह रखते हैं। इसी कारण प्रधानमंत्री बनने के बाद वे अभी तक 38 दौरे कर चुके हैं। मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में कुछ ही दौरे किए थे। इस दौरान सांसद एवं पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी राकेश सिंह, आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, शरद अग्रवाल, प्रशांत तिवारी गोलू, रविन्द्र पचौरी, विजय पांडे आदि मौजूद रहे।

Created On :   2 Nov 2023 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story