विस चुनाव के पहले फायर आम्र्स में बदमाशों की धरपकड़

ऑपरेशन शिकंजा में दबोचे गये 17 आरोपी, 10 पिस्टल व कारतूस जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आगामी विस चुनाव के पूर्व जिला पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा फायर आम्र्स में करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों को दबोचकर उनके पास से 10 पिस्टल व 15 कारतूस जब्त किए गये हैं। पकड़े गये आरोपियों से पिस्टल कहाँ से आई है इस संबंध में पतासाजी की जा रही है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी।

इस संबंध में बताया गया कि चुनाव पूर्व ऑपरेशन शिकंजा के तहत गुंडा-बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में माढ़ोताल पुलिस ने गोहलपुर नूरी नगर निवासी मो. कासिम और गाजी नगर निवासी नावेद अंसारी, संजीवनी नगर पुलिस ने सर्वेन्ट क्वार्टर निवासी विशाल बाल्मीक, गोहलपुर पुलिस ने शांति नगर निवासी लखन सिंह से एक-एक देशी कट्टा व कारतूस जब्त किए। वही रांझी पुलिस ने गधेरी निवासी राजकुमार यादव, गोरखपुर पुलिस ने सिद्ध नगर निवासी सुरेंद्र अहिरवार, कुम्हार मोहल्ला निवासी प्रियांशु सोनकर, पाटन पुलिस ने सिंगौरी निवासी राजकुमार कुशवाहा, तिलवारा पुलिस ने सिवनी टोला निवासी यशवंत पटैल, ओमती पुलिस ने शोभापुर निवासी पवन रजक, घमापुर पुलिस ने कुचबंदिया मोहल्ला निवासी अंशु कुचबंदिया, पनागर पुलिस ने इमलई निवासी अभय पटैल उर्फ अभियान से एक-एक देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा गोहलपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ फायर आम्र्स के तहत कार्रवाई की है।

Created On :   30 July 2023 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story