Jabalpur News: फ्लाईओवर ने बढ़ाई ट्रैफिक की रफ्तार अब और ब्रेक लगा रहा गोहलपुर का पुल

फ्लाईओवर ने बढ़ाई ट्रैफिक की रफ्तार अब और ब्रेक लगा रहा गोहलपुर का पुल
  • फ्लाईओवर के चालू होते ही परेशानी ज्यादा बढ़ी
  • ननि ने इसको चौड़ा करने 5 बार टेण्डर जारी किया
  • कोई बेस रेट से नीचे टेण्डर लेने तैयार नहीं हुआ, चौड़ा होने में लंबा इंतजार करना होगा

Jabalpur News: दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर में ट्रैफिक आरंभ होते ही गोहलपुर पुलिया में ज्यादा ट्रैफिक जाम की नौबत है। फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे जैसे ही वाहन रद्दी चौकी, अधारताल की ओर उतरते हैं तो पुलिया में आकर फंस रहे हैं।

यह संकरी पुलिया कई दशकों से यातायात में बड़ी परेशानी थी, अब जब फ्लाईओवर के वाहन सीधे इसके सामने से चढ़ और उतर रहे हैं तो यातायात की परेशानी कई गुना बढ़ चुकी है। लोगों का कहना है कि यदि इस संकरी पुलिया को फोरलेन का रूप देकर चौड़ा न किया गया तो 1052 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर पर यह भारी पड़ती रहेगी। ऊपर वाहन सरपट दौड़ेंगे और नीचे आकर तेजी से आगे नहीं बढ़ सकेंगे।

पुलिया को चौड़ा बनाने को लेकर नगर निगम ने बीते दो सालों में 5 टेण्डर निकाले लेकिन हर बार बेस रेट से नीचे कोई ठेकेदार टेण्डर लेने तैयार नहीं है। नगर निगम ने इस पुलिया के लिए जो टेण्डर निकाला है उसकी बेस प्राइज 2 करोड़ 34 लाख रुपए रखी है।

गंभीरता से रुचि नहीं ली अधिकारियों ने

लोगों का कहना है कि नगर निगम अधिकारियों को यह पहले से पता है कि फ्लाईओवर के आरंभ होते ही ट्रैफिक जाम की समस्या इसी पुलिया के नजदीक सामने आएगी। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया को तेज गति से अपनाकर इसका काम चालू कराया जा सकता था लेकिन इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई जिससे अब यहां ट्रैफिक की मुसीबत बेतहाशा बढ़ चुकी है। अब जब भविष्य में निर्माण आरंभ होगा तो डायवर्सन प्वाॅइंट में आकर वाहन फंसेंगे और कई सालों तक यहां ट्रैफिक आसान नहीं हो सकेगा।

सबसे ज्यादा उपयोग इसी हिस्से के लिए

दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर का सबसे ज्यादा उपयोग इसी सड़क के लिए किया जाना है। जो लोग अधारताल की ओर से मेडिकल, मदनमहल, मध्य क्षेत्र में आना-जाना चाहते हैं वे गोहलपुर की पुलिया को क्राॅस करते हुये ही फ्लाईओवर में चढ़ेंगे और इसका उपयोग कर रही वापस लौट सकेंगे। सोमवार को इस हिस्से में दिन में कई बार जाम की नौबत आई जिसमें बड़ी मशक्कत के बाद वाहन आगे बढ़ सके।

जल्द काम चालू कराने की काेशिश

हमने इस पुलिया को चौड़ा बनाने के लिए 5 बार टेण्डर निकाला है। इसमें अलग-अलग कारणों से टेण्डर फाइनल नहीं हो सका है। उम्मीद है कि आगे जल्द ही टेण्डर प्रक्रिया पूरी होकर इसका चौड़ीकरण का काम आरंभ कर दिया जाएगा।

-प्रदीप मरावी, संभागीय यंत्री ननि

Created On :   26 Aug 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story