Jabalpur News: एयर एम्बुलेंस जन कल्याण के लिए कारगर योजना- सीएम

एयर एम्बुलेंस जन कल्याण के लिए कारगर योजना- सीएम
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में किया संबोधित
  • मंच से पांच हितग्राहियों को मिले वय वंदना कार्ड

Jabalpur News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने एयर एम्बुलेंस, शव-वाहन, राहगीर योजना शुरू की हैं जो जन कल्याण के लिए कारगर योजना साबित हो रही हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रसूताओं और नवजात बच्चों को मिलाकर 5 करोड़ बच्चों को डिजिटली ट्रैक करने का कार्य कर रहे हैं। आशा वर्कर्स ने अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का कार्य किया है। यह भारत के मजबूत स्वास्थ्य सिस्टम की कहानी कहता है। जन्म से लेकर 16 वर्ष तक की उम्र तक 12 बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं, जिसकी सूचना मोबाइल के जरिए माता के पास पहुंचती है।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि श्योपुर और सिंगरौली जिलों को दो मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिलने के बाद प्रदेश में 19 शासकीय मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। प्रदेश में अगले वर्ष 4 एवं उसके अगले वर्ष 2 शासकीय मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत करने के साथ ही प्रदेश में कुल 26 शासकीय मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत करने का लक्ष्य रखा गया है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत मात्र एक रुपए में 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने जैसी योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं।

मंच से पांच हितग्राहियों को मिले वय वंदना कार्ड

कार्यक्रम में वय वंदना आयुष्मान कार्ड के पांच हितग्राहियों को मंच से प्रतीकात्मक कार्ड दिए गए। इनमें 75 वर्षीय कमला गर्ग को हार्ट सर्जरी, ऊषा किरण अरोरा को घुटने के ऑपरेशन, 72 वर्षीय रमा गुप्ता को घुटना प्रत्यारोपण, 75 वर्षीय चक्रवर्ती स्वामी को बायपास सर्जरी और 85 वर्षीय ब्यौहारीलाल काछी को नि:शुल्क हार्ट सर्जरी का लाभ मिला।

ये भी रहे मंचासीन | इस दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्यमंत्री राधा सिंह, भाजपा प्रभारी महेंद्र सिंह, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, सांसद आशीष दुबे, सांसद राजेश मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे, नीरज सिंह एवं संतोष बरकड़े मौजूद रहे।

स्व. सुभाष चंद्र बैनर्जी के कृतित्व को किया याद

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाम को लोहिया पुल पहुंचकर वरिष्ठ समाजसेवी स्व. सुभाष चंद्र बैनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने परिसर में सिंदूर एवं मुख्यमंत्री ने अशोक का पौधा लगाया। सीएम ने कहा कि श्रीमती जयश्री बैनर्जी ने भी राजनैतिक दायित्वों का निर्वहन किया। कार्यक्रम में अखिलेश जैन, रिकुंज विज, हितानंद शर्मा, रत्नेश सोनकर, राजकुमार पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Created On :   26 Aug 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story