एम पी ट्रांसको ने किया 1000वां पावर ट्रांसफार्मर स्थापित

एम पी ट्रांसको ने किया 1000वां पावर ट्रांसफार्मर स्थापित
ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता निर्धारित 98.5 प्रतिशत के विरूध्द देश में सर्वश्रेष्ठ 99.45 प्रतिशत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एम पी ट्रांसको (एम पी पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने प्रदेश के अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में 1000वां ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर एक उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। 132 के व्ही सबस्टेशन हरदा में 63 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित एवं ऊर्जीकृत कर एम पी ट्रांसको ने यह सफलता प्राप्त की है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एम पी ट्रांसको के कार्मिकों को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरव बताया है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि एम पी ट्रांसको ने इसके पूर्व भी अनेक उपलब्धियां हासिल कर देश की ट्रांसमिशन यूटिलिटी में प्रमुख स्थान बनाया है। एम पी ट्रांसको 2.63 प्रतिशत पारेषण हानि के साथ देश में न्यूनतम पारेषण हानि वाली ट्रांसमिशन यूटिलिटी है, इसके अलावा एम पी ट्रांसको की ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता निर्धारित 98.5 प्रतिशत के विरूध्द देश में सर्वश्रेष्ठ 99.45 प्रतिशत है।

प्रदेश की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर हुई 77109 एम व्ही ए

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि एम पी ट्रांसको में इस 1000वें ट्रांसफार्मर की स्थापना से प्रदेश की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर 77109 एम व्ही ए की हो गयी है जिसमें 400 के व्ही में 11200, 220 के व्ही में 31875 एम व्ही ए तथा 132 के व्ही में 34034 एम व्ही ए शामिल है।

414 अति उच्चदाब सबस्टेशन है एम पी ट्रांसको के नेटवर्क में

एम पी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नेटवर्क में 414 अति उच्चदाब के सबस्टेशन क्रियाशील है जिसमें 400 के व्ही वोल्टेज स्तर के 14, 220 के व्ही के 88 सबस्टेशन तथा 132 के व्ही वोल्टेज स्तर पर 312 सबस्टेशन शामिल है।

3 वोल्टेज लेवल पर क्रियाशील है 1000 ट्रांसफार्मर

एम पी पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 400 के व्ही वोल्टेज स्तर के 36, पावर ट्रांसफार्मर 220 के व्ही के 208 पावर ट्रांसफार्मर तथा 132 के व्ही वोल्टेज स्तर पर 756 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है।

वर्ष 22-2023 में किया रिकार्ड विद्युत प्रदाय

एम पी ट्रांसको के नेटवर्क से प्रदेश में वर्ष 2022-23 में 88850 मिलियन यूनिट विद्युत प्रदाय किया गया जो आज तक का सर्वश्रेष्ठ है।

पारेषण लाइने 41000 सर्किट किलोमीटर से ऊपर

प्रदेश में एम पी ट्रांसको की पारेषण लाइने 41527.76 सर्किट किलोमीटर में स्थापित हैं जिनमें लगे 87258 टावरों से प्रदेश में विद्युत का पारेषण होता है।

हरदा जिले को मिला 1000वां ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत करने का गौरव

एम पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बताया कि हरदा जिले के 132 के व्ही सबस्टेशन हरदा में 7.5 करोड़ की अनुमानित लागत से 63 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया है। इससे जहां सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 189 एम व्ही ए हो गयी है वहीं हरदा जिले की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर 839 एम व्ही ए की हो गयी है। एम पी ट्रांसको हरदा जिले में एक 220 के व्ही सबस्टेशन हंडिया तथा 132 के व्ही के 03 सबस्टेशनों हरदा, खिरकिया एवं सुल्तानपुर के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।

यह उल्लेखनीय है कि विद्युत प्रदाय अधिक होने पर पारेषण हानि भी बढऩे की संभावना होती है किन्तु वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में 08 प्रतिशत से अधिक विद्युत प्रदाय किया गया फिर भी एम पी ट्रांसको में पारेषण हानियां पिछले वर्ष के बराबर अर्थात् 2.63 प्रतिशत ही रही है।

Created On :   18 May 2023 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story