नेपियर टाउन डकैती: डेरों की हुई जाँच, खँगाले गये सीसीटीवी कैमरे

पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग, बाहर भेजी गईं टीमें, मोबाइलों की भी पड़ताल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेपियर टाउन में ऑटो पाट्र््स व्यापारी दलवीर सिंह टुटेजा के घर में हुई डकैती की वारदात को 48 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं लगा है। वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह बाहरी होने की आशंका के चलते शहर में विभिन्न स्थानों पर जमे डेरों की जाँच-पड़ताल की जा रही है। जाँच टीम द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि किस क्षेत्र में कहाँ-कहाँ पर डेरा जमाकर बाहरी लोग ठहरे थे और उनके डेरे कब तक जमे थे। वहीं जिन स्थानों पर रातों-रात डेरा वाले गायब हो गये हैं उनकी भी पतासाजी की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीवीटीवी कैमरों की फुटेज खँगाली जा रही हैं। हालाँकि अब तक कोई पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को पीएसटीएन के जरिए जो डाटा मिला है उसमें वारदात के समय क्षेत्र में 5 हजार से अधिक मोबाइल एक्टिव थे। पुलिस इसकी जाँच कर यह पता लगाने में जुटी है कि इस दौरान ऐसा कौन सा नंबर था जो कि नया और बाहर से आए किसी व्यक्ति का था। वहीं प्रारंभिक जाँच में जो साक्ष्य मिले हैं उस आधार पर पुलिस टीमों को बाहर भेजा गया है। वहीं सोमवार को ओमती पुलिस के अधिकारी पीडि़त परिवार से मिलने पहुँचे। इस दौरान दलवीर सिंह टुटेजा से घटनाक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई।

दीवार बनाई जाए या कंटीले तारों की हो फेंसिंग

उधर वारदात को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हर दो-तीन वर्ष के अंतराल में होने वाली वारदातों से आक्रोशित लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के िलए जरूरी है कि रेल पाँतों से लगे इस क्षेत्र में दीवार खड़ी की जाए और कंटीले तारों से फेंसिंग की जाए, ताकि रेल पाँत से आवागमन पूरी तरह बंद हो सके। लोगों का कहना है कि वारदात करने वाला गिरोह क्षेत्र की भौतिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ है और कुछ समय रुकने के बाद आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। इस तरह की वारदातों की रोकथाम के लिए यही विकल्प है कि क्षेत्र में दीवार बनाकर फेंसिंग कराई जाए।

आधा सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जाँच

पुलिस द्वारा जाँच-पड़ताल करते हुए जिस मकान में डकैती की वारदात हुई उसके आसपास आधा सैकड़ा से अधिक घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खँगाली गई। कैमरों की जाँच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्धों का सुराग लगा है, उन संदिग्धों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये हैं।

जाने से पहले बंद किए मोबाइल

जानकारों के अनुसार डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा दलवीर सिंह टुटेजा, उनकी पत्नी जसवीर कौर को बंधक बनाकर उनका व उनकी पत्नी का मोबाइल भी ले गये थे। मोबाइलों की लोकेशन का पता लगाने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा दोनों मोबाइल को घर से निकलने के पहले ही स्विच ऑफ कर दिया गया था।

कौन-कौन सी ट्रेन वहाँ से गुजरी

डकैती का सुराग लगाने में वारदात की रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक मुख्य रेलवे स्टेशन से मदन महल स्टेशन के बीच कौन-कौन सी ट्रेनें गुजरीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि नेपियर टाउन के पास रेल ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों की गति कितनी थी और क्या चलती ट्रेन पर चढ़ा या उतरा जाना संभव है। इसके साथ ही मुख्य रेलवे स्टेशन व मदन महल स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जाँच की जा रही है।

डकैती मामले में आरोपियों की पतासाजी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जाँच के लिए साइबर, क्राइम के अलावा आधा दर्जन टीमों को लगाया गया है जो कि साक्ष्यों की बारीकी से जाँच-पड़ताल कर रही हैं।

-टीके विद्यार्थी, एसपी

Created On :   31 July 2023 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story