फिर से नवरात्र आ गए...गरबे के रंग में डूबने प्रतिभागी तैयार

दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप : ग्रैंड गरबा रिहर्सल के प्रथम दिन जमकर झूमे प्रशिक्षणार्थी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। फिर से नवरात्र आ गए..., पंखिड़ा हो पंखिड़ा..., तारी मध मीठी-मध मीठी वाते...मारु मन मोही गयो... और काका बाबा... जैसे गानों पर झूमते-थिरकते नजर आए। ढोल की थाप और डांडियों की खनक से सारा परिसर गूँज उठा। यह नजारा था दैनिक भास्कर द्वारा एमएलबी ग्राउंड में ग्रैंड गरबा रिहर्सल के प्रथम दिन का। जहाँ प्रशिक्षणार्थियों ने जमकर कदम थिरकाए। बैंड दल की शानदार प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं। लाइव बैंड के कलाकारों ने गुजराती गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं। जिस पर हर कोई झूमता दिखा।

मन में दिखा उत्साह, उमंग

ग्रैंड गरबा रिहर्सल में प्रशिक्षणार्थियों में उत्साह और उमंग नजर आया। उन्होंने बताया कि ग्राउंड में प्रैक्टिस करके काफी अच्छा लगा। सभी स्टेप्स को बारी-बारी गानों और ढोलक की धुनों में किया। आज शाम 4 बजे भी रिहर्सल होगी।

Created On :   15 Oct 2023 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story