बेटे ने की आत्महत्या... मां ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप

बेटे ने की आत्महत्या... मां ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप
Son commits suicide... Mother accuses police of assault

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के राजगुरु पिपरिया के एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के बाद मां के आरोप से पुलिस महकमा सकते में आ गया। मां ने पुलिस पर आरोप लगाए है कि बेटे के साथ मारपीट की गई थी। इसी गुस्से में उसने जहर पी लिया था। बुधवार रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में बेटे की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

अमरवाड़ा के राजगुरु पिपरिया निवासी 22 वर्षीय आकाश पिता मस्तराम वर्मा ने 23 नवम्बर को जहर का सेवन कर लिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 29 नवम्बर की देर रात लगभग 12 बजे आकाश की मौत हो गई। मृतक आकाश की मां सविता वर्मा ने बयान में बताया कि बालिका के परिजनों की शिकायत पर 23 नवम्बर को पुलिस ने आकाश को थाने में बैठाया था। बालिका के परिजनों से सुलह के बाद आकाश को थाने से छोड़ दिया गया था। उसी शाम आकाश ने फोन कर बताया कि दो लोगों के कहने पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। इसी गुस्से में उसने जहर पी लिया है। 23 नवम्बर को अमरवाड़ा अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद आकाश को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां से आकाश को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। 27 नवम्बर को दोबारा आकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आकाश की नहीं हुई सुनवाई-

सविता के मुताबिक इलाज के दौरान 26 नवम्बर को आकाश और वह अमरवाड़ा थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे्र आकाश की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। हालत बिगडऩे पर 27 नवम्बर को दोबारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने नहीं की मारपीट- टीआई

इस संबंध में टीआई राजेन्द्र धुर्वे का कहना है कि बालिका के परिजनों की शिकायत पर आकाश को थाने बुलाया गया था। दोनों परिवारों के आपसी सुलह के बाद समझाइश देकर आकाश को छोड़ दिया गया था। आकाश के साथ किसी पुलिसकर्मी ने मारपीट नहीं की है। पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप निराधार है।

Created On :   30 Nov 2023 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story