- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 24 घंटे बाद भी हाइवा मालिक व चालक...
Jabalpur News: 24 घंटे बाद भी हाइवा मालिक व चालक को नहीं खोज पाई पुलिस - जरूरी खबर फालोअप

Jabalpur News । खितौला थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर हाईवे पर मौत बनकर दौड़ रहे हाइवा के चालक ने दो बाइक सवारों को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस जाँच के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटी है। घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस वाहन मालिक और आरोपी चालक का पता नहीं लगा पाई है। जाँच अधिकारी बुद्धदेव ठाकुर का कहना है कि हादसे के बाद एक अधिवक्ता का काॅल आया था और उनके द्वारा वाहन के दस्तावेज व आरोपी चालक को पेश करने की बात कही गई है, जल्द ही वे अारोपी चालक को थाने में पेश करेंगे लेकिन उसका नाम नहीं बताया। इस बीतचीत के बाद पुलिस ने मानों खामोशी ओढ़ ली व अब चालक के थाने आने का इंतजार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लालमाटी निवासी शिवम पांडे 31 वर्ष और राँझी बजरंग नगर निवासी राजकुमार पिल्लई 40 वर्ष दवा कंपनी में एमआर थे। दोनों कंपनी की दवा की मार्केटिंग करने के लिए शनिवार को सिहोरा गए थे। वहाँ से लौटेते समय खितौला थाना क्षेत्र में आने वाले रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बेलगाम भागते हाइवा क्रमांक एमपी 20 जेडपी 8722 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिवम व राजकुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक करीब आधा किलाेमीटर दूरी पर हाइवा छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया लेकिन चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
वाहन चालक का नाम पता करना मुश्किल
पहले किसी भी वाहन के नंबर से ही मालिक के नाम सहित पूरी जानकारी सहज रूप से परिवहन विभाग की एप के माध्यम से पता चल जाती थी। लेकिन अब परिवहन विभाग की इस एप को पब्लिक डोमेन से हटा दिया है। वर्तमान में एप के माध्यम से सिर्फ वाहन से जुड़ी अन्य जानकारी तो मिल जाती है लेकिन मालिक का नाम नजर नहीं आता है। जानकारों का मानना है कि अब यह सुविधा सिर्फ परिवहन विभाग व पुलिस के पास है, उसके बावजूद इस तरह के हादसों के बाद पुलिस चुप्पी साध लेती है।
एक करोड़ के मुआवजे की माँग
हादसे में मरने वालों के परिजनों ने वाहन मालिक से 1-1 करोड़ का मुआवजा दिलाए जाने की माँग की है। दोनों परिवारों का कहना है कि मरने वाले अपने-अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, उनकी मौत से परिजनों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है।
पिता की मौत से मासूम अनजान
हादसे में घमापुर लालमाटी क्षेत्र में रहने वाले अजय पांडे के इकलौते बेटे शिवम पांडे उम्र 31 वर्ष की मौत हो गई। मृतक अपने पिता अजय, माता मीना, पत्नी अनामिका के साथ रहता था। उसका 4 वर्षीय मासूम बेटा पिता की मौत से अनजान है। मृतक पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार को मृतक के घर से अर्थी उठी तो उसके माता-पिता बेसुध थे, वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बदहवासी में अर्थी से लिपट कर रो रही थी, जिसे देखकर वहाँ मौजूद हर आँख नम हो गई। यही हाल करिया पाथर श्मशान में रहा। वहाँ पर 4 वर्षीय बेटे श्रेयांश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी जो कि इस श्मशान घाट में होने वाली क्रिया से बेखबर था।
एक माह पहले हुई थी माँ की मौत
उधर हादसे में मृत राँझी बजरंग नगर निवासी राजकुमार पिल्लई के परिवार पर मानो जैसे दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा हो, करीब एक माह पूर्व मृतक की माँ इंद्रा बाई की मौत हुई थी। परिजन इस मातम से उबरे भी नहीं थे कि शनिवार का दिन परिवार के लिए कहर बनकर आया। जैसे ही राजकुमार की मौत की खबर उनके घर पहुँची पत्नी नीतू बेहोश हो गई। रविवार को अंितम संस्कार के दौरान भी पत्नी बार-बार अपने पति को पुकार रही थी और उसे पति की मौत का भरोसा नहीं हो रहा है। वहीं मृतक के बड़े भाई मुकेश व पुष्पराज गहरे सदमे में हैं। रविवार राजकुमार काे उनके 12 वर्षीय पुत्र विष्णु ने मुखाग्नि दी, जिसे देखकर श्मशान घाट में पहुँचे लोगों की आँखंे भी नम हो गईं।
Created On :   19 Jan 2025 10:27 PM IST