- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नो फ्लाइंग डे आंदोलन को लेकर...
जबलपुर: नो फ्लाइंग डे आंदोलन को लेकर जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियाँ
- वायु सेवा संघर्ष समिति सदस्यों ने डुमना क्षेत्र का किया निरीक्षण
- समिति के सदस्यों ने आंदोलन में समर्थन को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की।
- नियमित और सीधी फ्लाइट चालू कराने वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर से मुंबई के साथ ही बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद शहरों के लिए नियमित और सीधी फ्लाइट चालू कराने वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है।
मंगलवार को भी समिति के सदस्यों ने आंदोलन में समर्थन को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद समिति सदस्य डुमना पहुँचे। यहाँ उन्होंने धरना-प्रदर्शन को लेकर स्थल निरीक्षण किया।
इसके अलावा मंच लगाने से लेकर सभा आयोजित करने के लिए भी जगह तय की गई। समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि जबलपुर से विभिन्न शहरों के लिए नियमित व सीधी उड़ान शुरू कराने 6 जून को नो फ्लाइंग डे आंदोलन आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियाँ लगभग पूरी हो गई हैं।
समिति सदस्य शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही चिकित्सक, अधिवक्ता वर्ग, व्यावसायिक और युवा वर्ग के बीच जाकर आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहे हैं। इस दौरान सभी वर्गों से समर्थन भी माँगा जा रहा है।
नहीं करें हवाई सफर
समिति के श्री खरे ने बताया कि लाेगों से लगातार यह आग्रह किया जा रहा है कि शहर को उसका हक दिलाने, जबलपुर से अन्य शहरों की नियमित वायु सेवा जल्द चालू कराने को लेकर नो फ्लाइंग डे को समर्थन देते हुए इस दिन हवाई सफर का त्याग करें।
Created On :   5 Jun 2024 6:41 PM IST