जबलपुर: 4 स्टेशनों के वर्चुअल उद्दघाटन में जुटा रेलवे

4 स्टेशनों के वर्चुअल उद्दघाटन में जुटा रेलवे
  • मंडल के जिन चार स्टेशनों का वर्चुअल उद्दघाटन किया जाना है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को वर्चुअल रूप से उद्दघाटन किया जाएगा
  • तैयारियों को लेकर जबलपुर मंडल के अधिकारियों की लगातार बैठकें भी हो रही हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम-मध्य रेल के जबलपुर मंडल के 15 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। इस तरह देश भर में छोटे स्टेशनों काे नया स्वरूप दिया गया है।

अब इन स्टेशनों का उद्दघाटन किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को वर्चुअल रूप से उद्दघाटन किया जाएगा, जिसको लेकर रेलवे में तैयारी चल रही है। इस दौरान जबलपुर मंडल के चार स्टेशनों का उद्दघाटन किया जाना है। बताया जाता है कि तैयारियों को लेकर जबलपुर मंडल के अधिकारियों की लगातार बैठकें भी हो रही हैं।

अवकाश के दिनों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। मंडल के जिन चार स्टेशनों का वर्चुअल उद्दघाटन किया जाना है, उनमें नरसिंहपुर, पिपरिया, बरगवाँ और ब्यौहारी शामिल हैं।

सूत्र बताते हैं कि स्थानीय अधिकारियों के समक्ष यह समस्या आ रही है कि इन स्टेशनों में आयोजन के दौरान भीड़ किस तरह से जुटाई जाए, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   19 Feb 2024 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story