- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चकमा देकर फरार हुए नशे की डोज बेचने...
चकमा देकर फरार हुए नशे की डोज बेचने वाले सगे भाई
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में बापू नगर के आसपास नशे की डोज बेचने वाले सगे भाई को पकडऩे के लिए घेराबंदी की गयी लेकिन दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले, वहीं उनके एक साथी को पुलिस ने पकड़कर उसके पास से 40 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस अब फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी कि बापू नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली में सूजल सोनकर अपने भाई रिहान सोनकर व एक अन्य साथी के साथ नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर सूजल व रिहान सोनकर वहाँ से भाग निकले, वहीं पुलिस ने पीछा करके उनके तीसरे साथी कंजा झारिया को पकड़ा और उसकी तलाशी लेते हुए उसके कब्जे से फैनीरामाईन मेलियेट इंजेक्शन 20 नग एवं ब्रूफ्रनोर्फिन इंजेक्शन 20 नग बरामद कर मामला दर्ज किया है। पकड़े गये आरोपी द्वारा सूजल व उसके भाई से नशीले इंजेक्शन खरीदना बताया गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को भी आरोपी बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   18 Jun 2024 10:39 PM IST