- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सतगुरु नानक परगटिया मिटी धुंध जग...
सतगुरु नानक परगटिया मिटी धुंध जग चानण होआ
डिजिटल डेस्कजबलपुर। सिख समाज द्वारा गैरिसन मैदान सदर में जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती प्रकाश उत्सव के रूप में हर्षोल्लास आस्था एवं सेवा-भाव के साथ धूमधाम से मनाई गई। यहाँ सर्वत्र उल्लास बिखरा नजर आया। लोगों ने एक दूसरे को प्रकाश उत्सव की लख-लख बधाइयाँ दीं।
हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब के हुजूरी रागी भाई गुरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने पूरी दुनिया में पदयात्रा करके लोगों में प्यार बाँटा और विश्व शांति की वकालत की। उन्होंने पैगाम दिया कर्म करो, ईश्वर का नाम जपो और बंड छको यानी मिल बाँटकर खाओ और सबका भला चाहो- नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सरबत दा भला। सतगुरु नानक परगटिया मिटी धुंध जग चानण होआ।
रागी जत्था भाई नरेंद्र सिंह, भाई त्रिलोचन सिंह, जगाधरी पंजाब एवं गुरु गोविंद सिंह खालसा विद्यालय के छात्र दल द्वारा भी गुरुबाणी शबद कीर्तन प्रस्तुत किए गए। गुरुबाणी मीमांसक ज्ञानी डॉ. हरबन सिंह अलवर ने कहा कि सारा विश्व आग में जल रहा है तब ऐसे में गुरु नानक देव के प्रेरक सिद्धांत आज और भी प्रासंगिक हो जाते हैं । मुख्य ग्रंथी ज्ञानी राजेंद्र सिंह ने विश्व शांति और सरबत के भले की विशेष अरदास प्रार्थना संपन्न करवाई। कार्यक्रम का संचालन एमएस नागी एवं आभार प्रदर्शन महासचिव गुरुदेव सिंह रील ने किया।
खास-खास-
- आकर्षक पंडाल में 10 सिख गुरु साहिबान एवं श्री गुरुग्रंथ साहिब में शामिल भगतजनों की पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी।
- देश की सीमाओं के प्रहरी सैन्य अधिकारियों एवं समाज के विभिन्न सेवादारों को अभिनंदन पत्र एवं सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
- रात्रिकालीन कीर्तन दरबार में युवाओं ने जोरदार बम-पटाखों के साथ आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाया। यहाँ चाय-पकौड़े और मिष्ठान्न का लंगर बाँटा गया।
- उपनगरीय क्षेत्र वेस्टलैंड खमरिया, श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन प्रेमनगर, सिख ननारी मंच इकबाल भवन, सिंधु समाज लालमाटी, गुरुद्वारा ग्वारीघाट में आयोजन हुए।
Created On :   27 Nov 2023 11:25 PM IST