- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटों ने पिता के हाथ-पैर बांधकर...
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है: बेटों ने पिता के हाथ-पैर बांधकर जिंदा नहर में फेंका

Jabalpur News । मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अगरिया में मंगलवार को ग्राम बुढ़री के पास नहर में उतराती हुई लाश बरामद हुई। शव की शिनाख्त गिरानी कुम्हार उम्र 55 वर्ष के रूप में की गई थी। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि घरेलू कलह के चलते मृतक के साथ मारपीट करके उसके हाथ-पैर बांधकर उसी के बेटों ने उसे जिंदा नहर में फेंक दिया। मामला सामने आने के बाद लोग स्तब्ध रह गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम अगरिया निवासी गिरानी कुम्हार की लाश उसके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम बुढ़री के पास नहर से बरामद की गई। मृतक की पहचान हाेने पर जांच के दौरान शंकर लाल कुम्हार ने पुलिस को बताया कि रविवार 10 अगस्त को कजलियां पर्व के दौरान उसके चाचा गिरानी नशे की हालत में थे। रात 10 बजे के करीब चाचा के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज आ रही थी। उनका आपस में विवाद हो रहा था। कुछ देर बाद ही उसके चचेरे भाई अजय एवं संतोष अपने पिता गिरानी के दोनों हाथ पीछे बांधकर घर से सिद्ध बाबा नहर की तरफ ले जाते हुए दिखे। बाद में उसने पूछा तो चचेरे भाइयों ने बताया कि उनके पिता घर पर विवाद कर रहे थे तो उन्हें हाथ-पैर बांधकर सिद्धबाबा नहर के पास छोड़कर आये हैं।
चचेरे भाइयों ने डांटा तो खोला राज
शंकर ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा सोमवार को वापस नहीं लौटे तो उसने रिश्तेदारों व आस पड़ोस वालों से पता किया लेकिन चाचा का कुछ पता नहीं चला। उसके बाद मंगलवार की सुबह 6 बजे उसने अपने चचेरे भाइयों को डांटा तो उन्होंने अपने पिता को नहर में फेंकना कबूल किया। आरोपी बेेटोें का कहना था कि वे अपने पिता को सिद्धबाबा नहर के पास नहीं, बल्कि कोड़ा मुकरा नर्मदा नहर की पुलिया के पास ले गये थे और उनके दोनों पैर व हाथ बांधकर नहर में फेंक दिया था।
ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा भतीजा
जानकारी के अनुसार शंकर को जब इस बात की जानकारी लगी कि उसके चाचा गिरानी को नहर में फेंका गया है तो वह बाइक से कुछ ग्रामीणों के साथ नहर के बहाव की दिशा में चाचा की तलाश करने निकला। बहाव की तरफ बढ़ने पर करीब 10 किलोमीटर दूर पुलिया के पास चाचा की लाश नजर आई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में उसका शव निकाला गया।
Created On :   12 Aug 2025 10:45 PM IST