Jabalpur News: संस्कारधानी में स्वच्छता महोत्सव की धूम, झाड़ू लगाई और शपथ लेकर कहा- शहर को बनाएंगे नंबर वन

50 हजार से अधिक शपथ-पत्र भरवाए गए, जिसमें कहा गया कि हम शहर को स्वच्छ रखेंगे

Jabalpur News । संस्कारधानी में शुक्रवार को चहुंओर स्वच्छता महोत्सव की धूम रही। इस मौके पर महापौर के साथ अधिवक्ता, डॉक्टर्स और छात्रों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महोत्सव में समाज के हर वर्ग ने शपथ लेकर कहा कि हम जबलपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाएंगे। इसके साथ ही शहर के शासकीय, अशासकीय और िनजी भवन रोशनी से जगमगाते रहे। वहीं जगह-जगह बनाई गई रांगोली ने मन मोह लिया। इस मौके पर50 हजार से अधिक शपथ-पत्र भरवाए गए, जिसमें कहा गया कि हम शहर को स्वच्छ रखेंगे।

जबलपुर को स्वच्छता में देश में पांचवां स्थान मिला है। वहीं 7 स्टार रेटिंग के साथ गार्बेज फ्री सिटी और वॉटर प्लस सिटी का भी दर्जा मिला है। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्वच्छता महोत्सव मनाया गया। इसकी शुरुआत मां नर्मदा के पूजन के साथ हुई। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मां नर्मदा को चुनरी अर्पित कर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही उन्होंने शहर के नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना भी की। इसके बाद भंवरताल पार्क में महापौर श्री अन्नू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, रजनी साहू, अंशुल यादव, शारदा कुशवाहा और लवलीन आनंद ने साफ-सफाई की।

अधिवक्ताओं ने की सफाई, ली शपथ

हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर अधिवक्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। उन्होंने शपथ लेकर कहा कि हम शहर को स्वच्छ रखेंगे। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, सचिव परितोष त्रिवेदी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा व सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

डॉक्टर्स ने कहा- निरोग रहने के लिए स्वच्छता जरूरी

स्वच्छता महोत्सव के अंतर्गत डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि निरोग रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। इस दौरान कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस, जिला पंचायत कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया। रोटरी क्लब एक्सीलेंस द्वारा महानद्दा में स्वच्छता महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अभिषेक केशरवानी, आशीष जैन, अमित जैन, अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र जेठा और पवन केशरवानी मौजूद थे।

छात्र-छात्राओं ने पोस्टर लेकर निकाली रैली

एमएलबी स्कूल, स्टेम फील्ड स्कूल विजय नगर, एपीएन स्कूल सदर, रानी दुर्गावती कॉलेज, पुराना आरटीओ परिसर, स्कीम नंबर-41 और एकता चौक विजय नगर में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर लेकर स्वच्छता का संदेश दिया और रैली निकाली।

मेट्रो बस के यात्रियों ने भरे शपथ पत्र

शुक्रवार को मेट्रो बस में सफर कर रहे यात्रियों से भी शपथ-पत्र भरवाए गए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जबलपुर शहर नंबर वन होना चाहिए। हम सभी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

महोत्सव में ये रहे शामिल

स्वच्छता महोत्सव में निगमायुक्त प्रीति यादव, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा, अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेन्द्र राज और पोला राव शामिल रहे

Created On :   1 Aug 2025 11:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story