- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाशों का आतंक, बम फेंका, वाहनों...
Jabalpur News: बदमाशों का आतंक, बम फेंका, वाहनों में तोड़फोड़, बाइक जलाई

jabalpur News । घमापुर थाना क्षेत्र स्थित करियापाथर नई बिल्डिंग के पास शनिवार की रात दो बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाते हुए युवक से मारपीट की, इसके बाद वहाँ खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए एक बाइक में आग लगा दी। उसके बाद आतंक फैलाने की नीयत से बदमाशों ने सुतली बम फेंका और वहाँ से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करियापाथर नई बिल्डिंग निवासी विकास प्रजापति उम्र 20 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार की रात वह घर पर था। उसी दौरान सोनू काेरी व शुभम कोरी पहुुँचे और उससे शराब पीने के लिए रुपयों की माँग करने लगे। उसने रुपये देने से इनकार किया तो दाेनों ने उससे मारपीट की। इस दौरान दोनों ने घर के बाहर खड़ी आॅटो व बाइक में तोड़फोड़ की फिर बाइक में आग लगा दी। आसपास के लोग आग बुझाने दौड़े तो बदमाशों ने देशी बम पटका और वहाँ से भाग निकले। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रंजिश के चलते ब्लेड से हमला
जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र स्थित बम्बादेवी मंदिर के पास बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार शीतलामाई बम्बा देवी मंदिर के पास रहने वाले प्रवीण नायडू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह निजी फायनेंस कंपनी मंे काम करता है। शनिवार की रात घर लौटते समय रास्ते में अंशुल कोरी, जानू कोरी और भूरा यादव ने उसे रोका और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू कर दिया, इस दौरान जानू ने ब्लेड से हमला कर उसके कान के पास चोट पहुँचाई और तीनों आरोपी वहाँ से भाग गये।
Created On :   19 Jan 2025 10:23 PM IST