- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मध्य प्रदेश शासन द्वारा 24 घंटे...
जबलपुर चेम्बर: मध्य प्रदेश शासन द्वारा 24 घंटे बाजार खुले रहेंगे की घोषणा का स्वागत
- वर्तमान समय में मंदी के दौर में व्यापार एवं उद्योग को एक तरक्की का अवसर प्राप्त होगा।
- व्यापार को समुचित सुरक्षा मिलेगी ताकि व्यापार बिना अवरोध के सुचारु रुप से चल सके।
- मान्नीय मुख्यमंत्री जी व मान्नीय श्री प्रहलाद पटेल जी केबिनेट मंत्री को स्वागत व्यक्त किया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा मान्नीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं श्री प्रहलाद पटेल जी केबिनेट मंत्री म. प्र. शासन द्वारा व्यापार एवं उद्योग 24X7 घंटे खुले रहेंगे, इस घोषणा का स्वागत करता है एवं मान्नीय मुख्यमंत्री जी व मान्नीय श्री प्रहलाद पटेल जी केबिनेट मंत्री को स्वागत व्यक्त किया है।
वर्तमान समय में मंदी के दौर में व्यापार एवं उद्योग को एक तरक्की का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर जबलपुर चेम्बर ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि नागरिकों, उद्योग एवं व्यापार को समुचित सुरक्षा मिलेगी ताकि व्यापार बिना अवरोध के सुचारु रुप से चल सके।
जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल (बंसाला), पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, कुलदीप सिंह लाम्बा, दुर्गा रजक, धनंजय वाजपेयी, निखिल पाहवा, असलम खान, रजनीश त्रिवेदी, आशीष कोठारी, मनोज सेठ, वीरेंद्र केशरवानी, श्याम सुहाने, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल (सीए), प्रशांत जैन, युसुफ सैफी, नमन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, मुनीन्द्र मिश्रा, दीपक सेठी, जुगल किशोर तिवारी, शशिकांत पांडेय आदि ने इस घोषणा का स्वागत एवं बधाई प्रेषित की है।
धन्यवाद सहित, शशिकांत पांडेय, (प्रवक्ता)
Created On :   14 Jun 2024 2:47 PM IST