महिलाओं को आजादी के बाद आत्मनिर्भर बनाने की सबसे बड़ी योजना

तैयारियों में जुटा प्रशासन, रैली ने लगाया जाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आजादी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा बल्कि इससे उनका उत्थान भी होगा। उन्हें छोटे खर्चों के िलए किसी के ऊपर आश्रित नहीं रहना होगा। संस्कारधानी के लिए भी यह सौभाग्य का विषय है िक नारी शक्ति के कल्याण का यह आयोजन इस पावन धरा पर हो रहा है। आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। उपरोक्त निर्देश प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने दिए। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाड़ली बहना योजना के आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में 1 हजार रुपए की राशि अंतरित करने 10 जून को सदर के गैरिसन मैदान में प्रदेश का मुख्य आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज िसंह चौहान उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री श्री भार्गव की अध्?यक्षता में वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, श्रीमती नंदिनी मरावी, सुशील इंदु तिवारी के साथ प्रभात साहू, रानू तिवारी जुड़े थे। वहीं कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल से जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र जामदार, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्रीमती विमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

लाड़ली बहना योजना के उद््देश्यों और योजना के तहत पात्र महिलाओं की सूची का वाचन करने गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। विशेष ग्राम सभाओं में लाड़ली बहनों के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के संदेश का वाचन भी किया गया तथा बहनों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए गए। विशेष ग्राम सभाओं में महिलाओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और रंगोली बनाकर खुशी का इजहार भी किया गया। बरगी डेम के समीप ग्राम हरदुली कला सहित नर्मदा नदी किनारे बसे सभी गाँवों में दीप दान और नर्मदा पूजन के कार्यक्रम भी हुए।

रैली ने लगाया जाम, एम्बुलेंस तक फँसी

लाड़ली बहना योजना का मुख्य आयोजन तो शनिवार को होगा लेकिन जागरूकता के िलए गुरुवार को साइकिल रैली निकाली गई। सिविल लाइन से शुरू हुई रैली भँवरताल तक गई लेकिन इस दौरान तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास जाम लग गया। जाम में जहाँ आम लोग फँसे वहीं एम्बुलेंस और बसें भी बुरी तरह फँस गईं। काफी देर की मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ। यही हाल रहा और प्रशासन व पुलिस ने ध्यान नहीं िदया तो शनिवार को शहर जाम से बुरी तरह कराहेगा।

Created On :   8 Jun 2023 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story